ETV Bharat / city

पुलिस चौकी में भरा पानी, बाल्टी से निकालते रहे पुलिसवाले

author img

By

Published : Jul 14, 2021, 10:10 PM IST

गाजियाबाद में बुधवार को हुई बारिश से चारों तरफ पानी भर गया. बारिश का सबसे ज्यादा असर लोनी इलाके में दिखा. लोनी के कई इलाकों में बारिश का पानी भरने से लोग परेशान थे. लोनी के कुछ इलाकों में बिजली काटनी पड़ी. इसके अलावा लोनी पुलिस थाने के अंदर पानी भर जाने से पुलिसकर्मियों ने बाल्टियों से भरकर पानी बाहर फेंका.

पुलिस चौकी में भरा बारिश का पानी
पुलिस चौकी में भरा बारिश का पानी

नई दिल्ली/गाजियाबाद : बुधवार को गाजियाबाद में हुई जोरदार बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया है. बारिश के बाद लोगों को गर्मी से निजात मिली है. लोगों के लिए खुशनुमा पल लेकर आई बारिश ने गाजियाबाद पुलिस की मुश्किले बढ़ा दी. दरअसल बुधवार को हुई बारिश में बरसात का पानी पुलिस थाने के अंदर भर गया. इसके बाद पुलिस विभाग के लोगों ने बाल्टी से पानी को बाहर निकाला. गनीमत रही कि कोई भी सरकारी दस्तावेज इस बारिश में नहीं भीगा.

सुबह से ही गाजियाबाद में रुक-रुक कर बारिश हो रही है. बारिश से सबसे ज्यादा परेशानी लोनी इलाके के लोगों को हो रही है. लोनी में कई इलाकों में पानी भर गया, जिससे लोगों को परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है. बारिश की वजह से कई इलाकों की बिजली भी काटनी पड़ी है. बारिश का पानी लोनी की कस्बा पुलिस चौकी में प्रवेश कर गया, जिससे पुलिस कर्मियों को परेशानियों को सामना करना पड़ा.

पुलिस चौकी में भरा बारिश का पानी

ये भी पढ़ें- गाजियाबाद: बारिश ने खोली निगम के दावों की पोल, पेट्रोल पंप में घुसा नाले का पानी


बुधवार को हुई बारिश ने लोनी नगर प्राशासन के दावों की पोल खोलकर रख दी. नगर पालिका की लापरवाही का खामियाजा आम लोगों के साथ स्थानीय पुलिस को भी भुगतना पड़ा. लोनी पुलिस चौकी के अंदर भरे बारिश के पानी को पुलिस विभाग के कर्मचारियों ने बाल्टियों से भरकर बाहर निकाला.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.