ETV Bharat / city

मोदीनगर में गड्ढे में तब्दील हुई सड़क, संबंधित विभाग बेखबर

author img

By

Published : May 21, 2021, 10:42 PM IST

बरसात के कारण गाजियाबाद के मोदीनगर में दिल्ली मेरठ हाईवे की सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हैं. जिसमें वाहन गिर रहे हैं. स्थानीय निवासियों ने बताया कि यह हादसा जल निगम की लापरवाही की वजह से हो रहा है.

large pit on delhi meerut highway road
दिल्ली मेरठ हाईवे गड्ढा

नई दिल्ली/गाजियाबादः दिल्ली एनसीआर में 2 दिन लगातार हुई बारिश की वजह से दिल्ली मेरठ हाईवे सहित मोदीनगर की विभिन्न कॉलोनियों में जाने वाले रास्ते कीचड़ और पानी से लबालब भर गए. बरसात ने जल निगम की भी पोल खोल कर रख दी है. दरअसल कुछ समय पहले मोदीनगर में सड़क किनारे जल निगम द्वारा सीवरेज पाइप लाइन डालने का काम पूरा किया गया था. जिसके बाद इन गड्ढों को ऐसे ही मिट्टी से भर कर छोड़ दिया गया था.

मोदीनगर में जल निगम की लापरवाही की वजह से सड़क बड़े-बड़े गड्ढे..!

ऐसे में अब बरसात होने पर सीवरेज के आसपास की जगह सड़क धंसकर बड़े-बड़े गड्ढों में तब्दील हो गई है. जिसमें कई लोग गिरकर घायल भी हो चुके हैं. तो वहीं दूसरी ओर रास्ते से गुजरने वाली वाहन भी गड्ढे में गिर रहे हैं. लेकिन स्थानीय निवासियों के सूचना देने के बावजूद जल निगम और मोदीनगर नगर पालिका परिषद ने अभी तक इन गड्ढों को भरने का काम पूरा नहीं किया है. जिससे कि बड़ा हादसा हो सकता है.

यह भी पढ़ेंः-गाजियाबादः रेलवे अंडरपास में जलभराव से वाहन चालक परेशान

गड्ढे में गिर रहे हैं लोग

स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां सीवर लाइन बिछाई गई थी. जिसकी वजह से अब बरसात में यहां पर गड्ढे हो रहे हैं. जिसमें कारें, आदमी और जानवर भी गिर रहे हैं. नगर पालिका को सुबह ही सूचना दी गई थी. इसके बावजूद अभी तक भी यह गड्ढा ठीक नहीं किया गया है. लोगों ने बताया कि बरसात की वजह से यह गड्ढा हो गया है. जिसमें आदमी गिर रहे हैं. लेकिन इसको ठीक नहीं किया जा रहा है. वह चाहते हैं कि इस गड्ढे को जल्द ठीक किया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.