ETV Bharat / city

'खराब' श्रेणी में गाजियाबाद का प्रदूषण स्तर, 237 पहुंचा वसुंधरा का AQI

author img

By

Published : Mar 4, 2020, 11:59 AM IST

Updated : Mar 4, 2020, 1:01 PM IST

गाजियाबाद में एक बार फिर प्रदूषण के स्तर में बढ़ोत्तरी देखने को मिली है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जारी किए गए आंकड़ों की मानें तो बुधवार को गाजियाबाद का प्रदूषण स्तर 219 एक्यूआई दर्ज किया गया है. गाजियाबाद के वसुंधरा इलाके का प्रदूषण स्तर 237 एक्यूआई दर्ज किया गया है.

pollution level rises
गाजियाबाद में बढ़ा प्रदूषण स्तर

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में प्रदूषण का कहर जारी है. लगातार बढ़ रहे प्रदूषण स्तर के चलते शहरवासियों को कई स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. शहरवासियों को बढ़ते प्रदूषण से जल्द राहत मिलती नजर नहीं आ रही है. बुधवार को गाजियाबाद का प्रदूषण स्तर 'खराब' श्रेणी में दर्ज किया गया है.

गाजियाबाद में बढ़ा प्रदूषण स्तर

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जारी किए गए आंकड़ों की मानें तो बुधवार को गाजियाबाद का प्रदूषण स्तर 219 एक्यूआई दर्ज किया गया है. गाजियाबाद के वसुंधरा इलाके का प्रदूषण स्तर 237 एक्यूआई दर्ज किया गया है, जो कि 'खराब' श्रेणी में है और जनपद में सबसे अधिक है.

गाजियाबाद में प्रदूषण का स्तर इस प्रकार है.

वसुन्धरा: 237

लोनी: 231

इंदिरापुरम: 200

संजयनगर: 209


एयर क्वालिटी इंडेक्स जब 0-50 होता है तो इसे 'अच्छी' श्रेणी में माना जाता है. 51-100 को 'संतोषजनक', 101-200 को 'मध्यम', 201-300 को 'खराब', 301-400 को 'अत्यंत खराब', 401-500 को 'गंभीर' और 500 से ऊपर एयर क्वालिटी इंडेक्स को 'बेहद गंभीर' माना जाता है.

Last Updated : Mar 4, 2020, 1:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.