ETV Bharat / city

गाजियाबाद में छापा मारने पहुंची पुलिस टीम पर हमला

author img

By

Published : Dec 14, 2021, 10:38 PM IST

Updated : Dec 14, 2021, 11:01 PM IST

साहिबाबाद के शालीमार गार्डन में पुलिस टीम पर अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया है. पुलिस यहां भारी मात्रा में नशे के सामान होने की सूचना पर पहुंची थी.

गाजियाबाद
गाजियाबाद

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद पुलिस पर अज्ञात बदमाशों ने हमला कर दिया, जिसमें एक कॉन्स्टेबल की आंख पर गंभीर चोट लगी है. पुलिस की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) की टीम इलाके में नशे की तस्करी की सूचना पर पहुंची थी. यह वही इलाका है, जहां पर पहले कई बार अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों की सूचना भी पुलिस को मिल चुकी है. शक है कि ऐसे ही आरोपियों ने पुलिस पर पथराव किया.


मामला गाजियाबाद के शालीमार गार्डन इलाके में उस जगह का है, जो हिस्सा दिल्ली के सीमापुरी इलाके से सटा हुआ है. पुलिस को सूचना मिली थी कि इलाके में अवैध रूप से नशे का सामान भारी मात्रा में आया हुआ है. इसी गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीमें इलाके में पहुंची थी. इसी दौरान झुग्गी झोपड़ी वाले इलाके में जैसे ही पुलिस दाखिल हुई, वहां पर पत्थरबाजी शुरू हो गई. तुरंत अफरा-तफरी का माहौल बन गया.

पुलिस टीम पर हमला

इस बीच एसओजी के सिपाही की आंख पर पत्थर लगा, जिसके बाद वह लहूलुहान हो गया. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक कॉन्स्टेबल को अस्पताल में एडमिट कराया गया है. हालांकि मौके से आरोपी भागने में कामयाब हो गए.


आपको बता दें, सीमापुरी से सटा हुआ गाजियाबाद का शालीमार गार्डन इलाका पहले कई बार सुर्खियों में रह चुका है. यहां से कई बार बांग्लादेशी नागरिकों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जो यहां अवैध रूप से रह रहे थे. पुलिस को शक है कि ऐसे ही किसी व्यक्ति ने पुलिस पर हमला किया होगा।पुलिस का दावा है कि जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

Last Updated : Dec 14, 2021, 11:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.