ETV Bharat / city

महंगे कपड़े पहनने के शौक और नशे की लत ने बनाया वाहन चोर

author img

By

Published : Sep 3, 2022, 9:49 AM IST

गाजियाबाद पुलिस ने तीन वाहन चोरों को पकड़ा है, जिनकी पहचान राजा, रोहित और सुमित के रूप में हुई है. ये सभी नशे की लत के चलते वाहन चोरी की घटना को अंजाम देते थे. पुलिस ने उनके पास से 15 दोपहिया वाहन बरामद किये हैं. police arrested vehicle thieves in ghaziabad

police arrested 3 vehicle thiefs ghaziabad
तीन वाहन चोर गिरफ्तार नोएडा

नई दिल्ली/गाजियाबाद: महंगे कपड़ों के शौक ने गाजियाबाद के युवक को वाहन चोर बना दिया. और तो और, पढ़ा लिखा युवक भी वाहन चोरी गैंग में शामिल हो गया. पुलिस ने पूरे गैंग का पर्दाफाश किया तो पता चला कि यह गैंग नोएडा का एक युवक चला रहा था, जो नशे के लिए वाहन चोरी करता था. गैंग के कुल 3 आरोपी (police arrested 3 vehicle thieves ghaziabad) पकड़े गए हैं, जिनके पास से 15 चोरी किए गए वाहन बरामद किए गए हैं.

पुलिस ने बताया कि मामले में पकड़े गए तीन आरोपियों के नाम राजा, रोहित और सुमित हैं. इनमें से राजा और रोहित नोएडा के रहने वाले हैं. वहीं इस गैंग का सरगना राजा है, जो नशे के लिए चोरी किया करता था. इसमें से सुमित को महंगे कपड़े पहनने का शौक है, जिसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जब वह गिरफ्तार किया गया तब भी उसने करीब 2 हजार रुपये की टी शर्ट पहनी हुई थी. ऐसे ही मंहगे शौक को पूरा करने के लिए वह गलत रास्ता चुनकर चोर बन गया.

पुलिस ने 3 वाहन चोर गिरफ्तार किए

यह भी पढ़ें-जल्द अमीर बनने के लिए कारों की करते थे चोरी, विदेश घुमने का था शौक

आरोपियों ने खुलासा किया कि उनके लिए किसी भी मोटरसाइकिल का लॉक खोलना मुश्किल नहीं है. वह पलक झपकते ही किसी भी मोटरसाइकिल का लॉक खोल लेते हैं. आजकल आधुनिक सिक्योरिटी सिस्टम के तहत बाइक्स में महंगे डिजिटल लॉक भी आने लगे हैं, लेकिन आरोपियों ने उस लॉक को खोलने का तरीका भी खोज निकाला था. आरोपियों ने देश की राजधानी दिल्ली से लेकर आसपास के नोएडा और गाजियाबाद जिले में वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर कोहराम मचा रखा था जिन्हें गाजियाबाद के विजयनगर पुलिस ने पकड़ा. पुलिस अब इनसे पूछताछ कर रही है. आरोपियों का एक और साथी है जो फरार है और उसकी तलाश की जा रही है. लेकिन इतना साफ है कि तीनों युवा जिस वजह से चोरी के धंधे में आए वह बेहद खतरनाक है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.