ETV Bharat / city

गाजियाबाद: NRI कम्युनिटी ने गाजीपुर बार्डर पहुंचाया 2500 पेटी मिनरल वाटर

author img

By

Published : Feb 20, 2021, 1:27 PM IST

कृषि कानूनों की वापसी और न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी पर कानून बनाने की मांग को लेकर दिल्ली की विभिन्न सीमाओं पर तकरीबन तीन महीने से किसानों का आंदोलन जारी है. सर्दी के मौसम में शुरू हुआ किसान आंदोलन गर्मी के मौसम में प्रवेश कर चुका है. किसान नेता भी गाजीपुर आंदोलनस्थल पर गर्मी के मौसम में रहने की व्यवस्था में जुटे हुए हैं.

nri community transported mineral water to ghazipur border in ghaziabad
पीने के पानी की व्यवस्था

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गर्मी बढ़ने से गाजीपुर बॉर्डर पर पीने के पानी की खपत बढ़ गई है. किसानों के लिए लगातार संस्थाएं मिनरल वाटर भेज रही हैं. इसी कड़ी में आज 2500 पेटी पीने का पानी यहां पहुंचा है. मौके पर मौजूद भारतीय किसान यूनियन युवा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव टिकैत ने इन मिनरल वाटर की पेटियों को टेंपो से अनलोड करवाया. गौरव टिकैत ने बताया कि जो लोग यह पूछ रहे हैं कि फंडिंग कहां से हो रही है. दरअसल उनको सामाजिक संस्थाएं जवाब दे रही हैं और किसानों की मदद कर रही हैं.

गाजीपुर आंदोलनस्थल पर किसानों के लिए संस्थाएं मिनरल वाटर भेज रहीं
एनआरआई कम्युनिटी ऑफ लॉस एंजेलिस, कैलिफोर्निया यूएसए (NRI Community of Los Angeles, California USA) द्वारा गाजीपुर बॉर्डर पर मिनरल वाटर की 2500 पेटी भिजवाई गई हैं. पंजाब के जालंधर के रहने वाले किसान बलविंदर सिंह ने बताया कैलिफोर्निया में हमारे बच्चे नौकरी करते हैं, जो कि आंदोलन में मौजूद किसानों के लिए पानी आदि की व्यवस्था करने के लिए पैसे भेज रहे हैं.

ये भी पढ़ें:-हम दो हमारे दो, डीजल 90, पेट्रोल 100 : सुरजेवाला

बच्चों के सहयोग से हम लोग बॉर्डर पर पानी की व्यवस्था कर रहे हैं. टिकरी और सिंघु बार्डर पर भी पानी की व्यवस्था की गई है. जब तक आंदोलन चलेगा, आगे भी इसी तरह पानी भिजवाया जाएगा. किसान वालंटियर राहुल ने बताया 2500 पेटी पानी करीब दो हफ्ते चलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.