ETV Bharat / city

गाजियाबाद: विकास कार्यों को लेकर नोडल अधिकारी की समीक्षा बैठक, दिए निर्देश

author img

By

Published : Dec 12, 2019, 7:30 AM IST

Nodal officer of Ghaziabad district reviews meeting
नोडल अधिकारी ने की समीक्षा बैठक

गाजियाबाद जिले में कानून व्यवस्था और विकास कार्यों को लेकर नोडल अधिकारी नरेन्द्र भूषण ने समीक्षा बैठक की. कलेक्ट्रेट में हुई इस समीक्षा बैठक में कई अहम दिशा-निर्देश दिए गए.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी और गाजियाबाद जिले के नोडल अधिकारी ने कलेक्ट्रेट में समीक्षा बैठक की. बैठक में सभी विकास कार्यों को सही रूप से संचालित करने और सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य करने के आदेश दिए गए.

नोडल अधिकारी ने की समीक्षा बैठक


'महिला अपराध की घटनाओं में हो त्वरित कार्रवाई'
समीक्षा बैठक में जिले की कानून व्यवस्था पर चर्चा की गई और महिला अपराध की घटनाओं में त्वरित कार्रवाई के आदेश दिए गए. नोडल अधिकारी ने कहा कि आपराधिक मामलों में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए ताकि आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके. साथ ही दिल्ली अग्निकांड के मद्देनजर फायर सेफ्टी का भी ध्यान रखने के आदेश दिए.


किसानों के गन्ना भुगतान को लेकर निर्देश
नरेंद्र भूषण ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्राथमिकता से गन्ना किसानों का भुगतान किया जाए. साथ ही राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम योजना के तहत सभी पात्र लाभार्थियों का राशन कार्ड बनाने के लिए अभियान चलाए जाएं. इसके अलावा नोडल अधिकारी ने अतिक्रमण हटाने, प्रदूषण कम करने और ऑनलाइन शिकायतों के जल्द निस्तारण के भी आदेश दिए.


डीएम समेत कई अधिकारी रहे मौजूद
समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह, जीडीए उपाध्यक्ष कंचन वर्मा, नगर आयुक्त दिनेश चंद और मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल समेत कई अधिकारी मौजूद रहे.

Intro:





जनपद की कानून व्यवस्था एवं शासन के सर्वोच्च प्राथमिकता के विकास कार्यक्रमों के संबंध में बुधवार को नोडल अधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में समीक्षा बैठक हुई. नोडल अधिकारी नरेंद्र भूषण ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को शासन की मंशा के अनुरूप कार्यक्रमों को दृढ़ता के साथ आगे बढ़ाने के दिए निर्देश. सभी अधिकारी जनता की समस्याओं एवं शिकायतों के संबंध में गंभीरता के साथ करें कार्यवाही शासन के विभिन्न कार्यक्रमों का पहुंचाएं लाभ. किसानों का गन्ना मूल्य का भुगतान को दें सर्वोच्च प्राथमिकता. उत्तर प्रदेश सरकार की राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम योजना के सभी पात्र लाभार्थियों का बनाया जाए राशन कार्ड, चलाया जाए अभियान


Body:जनपद गाजियाबाद में कानून एवं शांति व्यवस्था मानकों के अनुसार कायम रहे एवं सभी विकास कार्यक्रमों को सरकार एवं शासन की मंशा के अनुरूप संचालित किया जाए, इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए बुधवार को शासन से नामित जनपद के नोडल अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण नरेंद्र भूषण ने बुधवार को कलेक्ट्रेट में समीक्षा बैठक में अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को सरकार एवं शासन की मंशा के अनुरूप कार्य करने के निर्देश दिए है.

महिला अपराधों की घटनाओ में की जाए त्वरित कार्यवाई

उन्होंने समीक्षा बैठक में सर्वप्रथम जनपद की कानून एवं शांति व्यवस्था तथा अपराध नियंत्रण के संबंध में गहनता के साथ समीक्षा की, समीक्षा के दौरान जनपद की कानून एवं शांति व्यवस्था मानकों के अनुसार सही पाई, समीक्षा के दौरान नोडल अधिकारी ने पाया कि अपराधों में नियमित रूप से ग्राफ गिर रहा है. अधिकारियों के द्वारा इसी गतिशीलता के साथ आगे भी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए ताकि अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके. उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियों को महिला अपराध से संबंधित घटनाओं के संदर्भ में सतर्क रहने एवं त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.


फायर सेफ्टी का रखा जाए ध्यान

नोडल अधिकारी द्वारा सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न विकास योजनाएं एवं कार्यक्रम की गहनता के साथ समीक्षा की गई. नोडल अधिकारी ने कहा कि सभी जिला स्तरीय अधिकारी गण फायर सेफ्टी को दृष्टिगत रखते हुए अपने-अपने कार्यालयों में आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें, फायर सेफ्टी की दृष्टि से उनके भ्रमण के दौरान यदि कहीं पर ऐसी बिल्डिंग एवं भवन या कार्यालय की जानकारी प्राप्त हो जहां पर फायर सेफ्टी की दृष्टि से खतरनाक हो उसके संबंध में जिला प्रशासन को सभी अधिकारी गण सूचना उपलब्ध कराएं ताकि समय रहते कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके.


प्राथमिकता से हो किसानो का गणना भुगतान

नरेंद्र भूषण ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सरकार की स्पष्ट मंशा है कि किसानों के गन्ना मूल्य का भुगतान सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित किया जाए. इस संबंध में संबंधित अधिकारियों के द्वारा कार्यवाही की जाए. उन्होंने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम योजना के अंतर्गत सभी पात्र लाभार्थियों के राशन कार्ड बनाने के लिए अभियान संचालित करने के लिए भी आपूर्ति विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं और कहा है कि जनपद में कोई भी पात्र लाभार्थी इस महत्वपूर्ण योजना से वंचित न रहने पाए.


नगर निगम को दिए अतिक्रमण हटाने के निर्देश

नोडल अधिकारी ने नगर निगम के अधिकारियों को अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान संचालित करने के भी निर्देश दिए हैं. उन्होंने किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत सभी किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.


प्रदुषण को काम करने के लिए आगे आए अधिकारी

नोडल अधिकारी ने कहा कि प्रदूषण की दष्टि से जनपद गाजियाबाद अत्यंत संवेदनशील जनपद है, प्रदुषण को कम करने के लिए सभी अधिकारियों को आगे आना होगा और समाज के नागरिकों को साथ जोड़कर उसके लिए निरंतर प्रयास करने की आवश्यकता पर बल दिया गया ताकि जनपद के प्रदूषण को कम किया जा सके.

आईजीआरएस पोर्टल एवं मुख्यमंत्री हेल्पलाइन की शिकायतों का हो जल्द निस्तांरण

उन्होंने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को यह भी स्पष्ट करते हुए कहा कि जनता की शिकायतों एवं समस्याओं को लेकर प्रदेश सरकार एवं शासन बहुत गंभीर है, सभी अधिकारियों द्वारा आईजीआरएस पोर्टल एवं मुख्यमंत्री हेल्पलाइन के माध्यम से प्राप्त जनता की शिकायतों का प्रतिदिन कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए निस्तारण किया जाए ताकि सरकार के इन दोनों कार्यक्रमों का जनता को भरपूर लाभ प्राप्त हो सके.
Conclusion:समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह, जीडीए उपाध्यक्ष कंचन वर्मा, नगर आयुक्त दिनेश चंद, मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल, परियोजना निदेशक डीआरडीए पीएन दीक्षित, जिला विकास अधिकारी भालचंद्र त्रिपाठी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी वीर सिंह तथा अन्य संबंधित अधिकारियों शामिल हुए.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.