ETV Bharat / city

गाजियाबाद: जिला कारागार में हुआ म्यूजिकल कार्यक्रम का आयोजन

author img

By

Published : Feb 22, 2020, 10:34 PM IST

Musical program organized in Ghaziabad District Prison
म्यूजिकल कार्यक्रम का आयोजन

जेल में आयोजित कार्यक्रम में नोएडा, बरेली सहित अन्य जिलों के बन्दियों ने प्रतियोगिता में भाग लेकर अपने अपने हुनर का जौहर दिखाए.

नई दिल्ली/ गाजियाबाद: यूपी के गाजियाबाद के डासना स्थित जिला जेल में इंडिया विजन फाउंडेशन के तत्वावधान में एक म्यूजिकल कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जेल में आयोजित कार्यक्रम में नोएडा, बरेली सहित अन्य जिलों के बन्दियों ने प्रतियोगिता में भाग लेकर अपने अपने हुनर का जौहर दिखाए.

म्यूजिकल कार्यक्रम का आयोजन
मुख्य अतिथि के तौर पर डीजी जेल आनंद कुमार, आईजी मेरठ जोन त्रिपाठी, एसएसपी कलानिधि नैथानी, एसपी देहात नीरज जादौन, सीओ सदर प्रभात कुमार, जेल सुपरिटेंडेंट विपिन कुमार मिश्रा, डासना जिला जेल के जेलर आनंद कुमार शुक्ला, नोएडा जिला जेल के जेलर सत्य प्रकाश सिंह, वरिष्ठ फिजिशियन सुनील त्यागी, फिजिशियन नितिन प्रियदर्शी सहित गाजियाबाद एवं नोएडा के डिप्टी जेलर, बंदी रक्षक और अन्य सामाजिक संगठनों के लोगों ने भाग लिया.म्यूजिकल कार्यक्रम के बाद डीजी जेल आनन्द कुमार ने प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर उनका हौसला अफजाई की. डीजी जेल आनंद कुमार ने बंदियों के खाने-पीने व सुरक्षा के बारे में बातचीत करते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश सभी जेलों में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत है. खाने-पीने के इंतजाम बहुत अच्छे हैं और सभी को निर्देश दिए गए हैं कि किसी बन्दी को दिक्कत या परेशानी नहीं आने पाए.उन्होंने कहा कि लगातार वह सभी जिलों का निरीक्षण करते है. जहां पर सभी व्यवस्थाओं की विस्तृत जानकारी की जाती है. यदि कहीं कुछ कमी नजर आती है तो उसे पूरा कराए जाने के लिए तत्काल प्रभाव से आदेश दिए जाते हैं. गाजियाबाद की डासना जेल को सफाई के मामले में और कैदियों को मिलने वाले खाने की क्वालिटी को लेकर नंबर वन गिना गया है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.