ETV Bharat / city

राहगीरों के लिए नगर पालिका परिषद ने की 18 स्थानों पर अलाव जलाने की व्यवस्था

author img

By

Published : Dec 18, 2020, 7:32 PM IST

गाजियाबाद के मुरादनगर नगर पालिका परिषद की अधिशासी अधिकारी निहारिका चौहान ने ईटीवी भारत को बताया कि उन्होंने 18 स्थानों पर अलाव जलाने की व्यवस्था की है. इसके साथ ही रैन बसेरों में भी उच्च स्तर पर कार्य चल रहा है.

Muradnagar made arrangements for bonfire in Muradnagar
अधिशासी अधिकारी निहारिका चौहान

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिसंबर का महीना खत्म होने को है. ऐसे में सर्दी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है और उम्मीद जताई जा रही है. जैसे-जैसे दिन गुजरते जाएंगे वैसे ही सर्दी का प्रकोप लगातार बढ़ता जाएगा. ऐसे में राहगीरों को किसी तरीके की दिक्कत ना हो. इसके लिए मुरादनगर नगर पालिका परिषद ने अलाव जलाने की व्यवस्था की है और रैन बसेरे को भी तैयार किया जा रहा है.

18 स्थानों पर अलाव जलाने की व्यवस्था
ईटीवी भारत को मुरादनगर नगर पालिका परिषद की अधिशासी अधिकारी निहारिका चौहान ने बताया कि मुसाफिर या राहगीरों के लिए चौराहों और हाईवे के 6 प्वाइंटों के साथ ही मुरादनगर के विभिन्न चौराहों पर अलाव जलाने की व्यवस्था की गई है.

ये भी पढ़े:-मुरादनगर: नगर पालिका लोगों के घर तक पहुंचाएगी जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र



रैन बसेरे में की जाएगी चारपाई की व्यवस्था


निहारिका चौहान ने बताया कि राहगीरों के लिए रैन बसेरे को खोल दिया गया है. जिसमें फिलहाल उच्चस्तरीय करण का कार्य चल रहा है. जिसमें पहले फर्श पर गद्दे डाल कर लेटने व्यवस्था की जाती थी. लेकिन अब उन पर छपाई डालने की व्यवस्था की जाएगी. इसके लिए वह लोगों से निवेदन करते हैं कि जो लोग बेसहारा है बाहर सड़कों पर सो रहे हैं वह रैन बसेरे की व्यवस्था का लाभ उठाएं. इसके साथ ही सड़कों पर बेसहारा घूमने वाले आवारा पशुओं को गोशाला में भेजने का काम किया जा रहा है और उनके लिए कपड़ों के गरम कोट भी बनवाए जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.