ETV Bharat / city

ज्वेलरी से भरा बैग लेकर भाग रहे बदमाशों का पुलिस ने कई किलोमीटर तक किया पीछा, एनकाउंटर के बाद हई गिरफ्तारी

author img

By

Published : Aug 29, 2021, 11:51 AM IST

गाजियाबाद में बदमाश ज्वेलरी से भरा हुआ काला बैग लेकर भाग रहे थे. जब इसकी भनक को पुलिस ने उनका पीछा करना शुरू किया. बदमाशों ने पुलिस को कई किलोमीटर तक अपने पीछे दौड़ाया. इसके बाद बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग भी. जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

Arrest made after the encounter of miscreants
बदमाशों की एनकाउंटर के बाद हई गिरफ्तारी

नई दिल्ली/गाजियाबाद: जिले में पुलिस और बदमाशों के बीच फिल्मी अंदाज देखने को मिला. जहां बदमाश ज्वेलरी से भरा हुआ काला बैग लेकर भाग रहे थे. जब इसकी भनक को पुलिस को लगी तो उन्होंने बदमाशों का पीछा करना शुरू किया. बदमाशों ने पुलिस को कई किलोमीटर तक अपने पीछे दौड़ाया. बाइक सवार बदमाश आगे-आगे थे और पुलिस पीछे-पीछे थी. इस बीच बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग भी. जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

एसपी सिटी ज्ञानेंद्र सिंह
मामला गाजियाबाद में साहिबाबाद थाना क्षेत्र के शनि चौक इलाके का है. पुलिस को सूचना मिली थी कि शाहनवाज और समीर नाम के दो बदमाश बाइक पर सवार हैं. जिनके पास एक काला बैग है. बैग में ज्वेलरी भरी हुई है. पुलिस ने चेकिंग के दौरान रोकने की कोशिश की तो दोनों बदमाश नहीं रुके और बाइक पर भाग निकले. इसके बाद बाइक सवार बदमाश तेजी से भोपुरा इलाके की तरफ बढ़े, जो शनि चौक से कई किलोमीटर दूरी पर है.

युवक ने किन्नर से की शादी, फिर किया दो दिन के मासूम का अपहरण, मोहल्ले में बताया- हमारे लल्ला हुआ है

पुलिस की गाड़ी भी उनके पीछे-पीछे थी. जब बदमाशों को कुछ समझ नहीं आया तो वह पैदल ही भोपुरा के पास के जंगलों में भागने लगे. पुलिस ने भी पैदल पीछा किया. इसके बाद बदमाशों ने पुलिस पर गोली चला दी. जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें शाहनवाज और समीर को गोली लगी और वो पुलिस की पकड़ में आ गये. पुलिस ने इन्हें घायल हालत में अस्पताल में एडमिट कराया है. वहीं आरोपियों के पास से काला बैग बरामद कर लिया गया है, जिसमें भारी मात्रा में ज्वेलरी भरी हुई थी.

पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपियों पर दर्जनों अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. दोनों ने मिलकर अब तक कई लूट और डकैती की वारदातों को अंजाम दिया है. हाल ही में की गई कुछ लूट और चोरी का माल दोनों बदमाश लेकर एनसीआर में पहुंचे थे. माना जा रहा है की भारी मात्रा में लाए गए गोल्ड कि यहां डील होनी थी लेकिन उससे पहले ही पुलिस को भनक लग गई और फिर फिल्मी स्टाइल में दोनों बदमाश पुलिस की गिरफ्त में आ गए. आरोपियों से आगे की पूछताछ चल रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.