ETV Bharat / city

हवाला का पैसा लूट ले गए बदमाश, तहरीर के बाद पुलिस ने सात को किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Jan 6, 2022, 11:07 PM IST

गाजियाबाद में सऊदी से लाए गए हवाला के 40 लाख रुपए की रकम को बदमाशों ने लूट लिया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी कर घटना का खुलासा किया. चार-पांच लोग एक कार में आए और तमंचा दिखाकर पीड़ित से 40 लाख रुपए का बैग छीन कर ले गए.

गाजियाबाद
गाजियाबाद

नई दिल्ली /गाजियाबाद: जिले के मसूरी थाना क्षेत्र में बीती 28 दिसंबर को शाम 7:00 बजे सऊदी से लाए गए हवाला के 40 लाख रुपए की रकम को बदमाशों ने लूट लिया था. लूटा हुआ पैसा दुबई से आया था और मेरठ जाना था. घटना के संबंध में पीड़ित रूप सिंह ने मसूरी थाना क्षेत्र में तहरीर दी. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी कर घटना का खुलासा किया.

पुलिस ने इस मामले में सात लोग नासिर इमरान, उमर, मुनव्वर, गुलफाम, रिजवान और तौफीक को गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन, अभी भी तीन आरोपी फरार है. जानकारी के मुताबिक आरोपियों ने हवाले पैसे को लूटने की योजना बनाई थी और10 लूट के बाद कोई पुलिस में शिकायत नहीं करेगा क्योंकि पैसा हवाले का है. जब पुलिस से सवाल किया गया कि पैसा गल्फ कंट्री से आ रहा था तो कहीं इसका संबंध चुनाव या किसी आतंकी गतिविधि से तो नहीं था. इसपर पुलिस का कहना है कि अभी इन तमाम पहलुओं को लेकर जांच की जा रही है.

जानकारी के मुताबिक रूप सिंह 28 दिसंबर को दिल्ली के चांदनी चौक स्थित अंबाला मनी ट्रांसफर के ऑफिस से शाम 5:30 बजे करोल बाग से ओला गाड़ी में 40 लाख रुपये लेकर चला था. रूप सिंह के मालिक कैलाश ने 40 लाख की रकम उसे नासिर को देने के लिए कहा था. साथ ही बताया था कि नासिर से 10 रुपये का नोट जिसका नंबर 771360 है बतौर रिसीविंग लेना है. रूप सिंह की नासिर से फोन पर बात हुई तो नासिर ने कहा कि डासना अंडरपास के नीचे आकर रकम सौंप देना. रूप सिंह करीब शाम 7:00 बजे डासना अंडरपास के नीचे ओला गाड़ी से 40 लाख रुपए लेकर पहुंचा और नासिर को फोन कर बताया कि वह डासना अंडरपास के नीचे खड़ा है. नासिर ने रूप सिंह से कहा कि हलवाई की दुकान के पास खड़े हो जाओ. थोड़ी देर के बाद दो व्यक्ति मोटरसाइकिल पर आए. जिनमें से एक व्यक्ति ने बताया कि वह नासिर है.

यह भी पढे़ं: प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक कांग्रेस की साजिश : राज्यसभा सांसद


रूप सिंह ने मालिक के दिए गए मोबाइल पर फोन किया तो मोबाइल नासिर पर ही मिला. जिससे यह क्लियर हो गया कि जो व्यक्ति रुपए लेने आया है वह नासिर ही है. रूप सिंह ने रुपए घर जाकर देने के लिए कहा तो मोटर साईकल पर आए दोनों लोग उसे मोटरसाइकिल पर बैठा कर ले गए और थोड़ी दूर चल कर रूप सिंह से पैसे मांगने लगे. रूप सिंह ने कहा कि वह रुपए नासिर के घर पर ही जाकर देगा. थोड़ी देर बाद चार-पांच लोग कार में आए और तमंचा दिखाकर, नासिर और कार में आए लोग 40 लाख रुपए का बैग छीन कर ले गए.



ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.