ETV Bharat / city

गाजियाबाद के केबल ऑपरेटर ने फाइबर केबल में कट मारकर इंटरनेट बेचने की खाेल ली दुकान

author img

By

Published : Dec 10, 2021, 8:58 PM IST

फाइबर केबल कनेक्शन को कंपनियां काफी सुरक्षित मानती हैं. ऐसा माना जाता है कि उसमें कट लगाकर इंटरनेट चोरी करना आसान नहीं होता. लेकिन गाजियाबाद के एक युवक ने ऐसा किया है. फाइबर केबल में सेंध लगाकर उसने इंटरनेट बेचने (Internet connection selling by cutting fiber cable) की अपनी दुकान ही खाेल ली. सेंधमारी की भी कहां, देश के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी की कंपनी (Mukesh Ambani's company) जियाे के केबल में.

फाइबर केबल
फाइबर केबल

नई दिल्ली/गाजियाबादः गाजियाबाद में अब इंटरनेट कनेक्शन की भी चोरी (Internet connection selling by cutting fiber cable) होने लगी है. मुकेश अंबानी की कंपनी (Mukesh Ambani company) ने पुलिस से शिकायत की थी, जिसके बाद चाेरी का आराेपी पकड़ा गया. लोनी के सीओ रजनीश कुमार ने बताया कि शिकायत मिली कि फाइबर केबल में सेंध (cut in fiber cable) लगाकर इंटरनेट कनेक्शन (internet theft in ghaziabad) का प्रयोग किया जा रहा है. इस इंटरनेट कनेक्शन को दूसरे लोगों को बेचा भी जा रहा है.

इसकी जांच शुरू की गई. जिसके बाद सलमान नाम के युवक को पकड़ा गया. उससे पूछताछ के बाद पता चला कि बड़ी कंपनियों के इंटरनेट कनेक्शन को बाधित करके उससे इंटरनेट सप्लाई का काम कर रहा है. आरोपी सलमान को गिरफ्तार कर लिया गया. उसका एक साथी फरार है. उसने मुख्य रूप से जिओ कंपनी के टावर और फाइबर केबल को नुकसान पहुंचाया है. दूसरे आरोपी की तलाश की जा रही है.

घटना के बारे में क्या कह रही लाेनी पुलिस.

इसे भी पढ़ेंः गाजियाबाद: हमलावर पति-पत्नी की करते रहे पिटाई...तमाशबीन बन देखते रहे लोग, CCTV फुटेज आया सामने

इसे भी पढ़ेंः दुबई से तस्करी कर कालीकट लाया गया गोल्ड बरामद, आरोपी गिरफ्तार

कंपनी के लिए भी बहुत चौंकाने वाली बात है. सलमान ज्यादा पढ़ा लिखा नहीं है. लेकिन पूर्व में केबल टीवी नेटवर्क के साथ काम कर चुका है. जिसके बाद उसे सप्लाई काटने की जानकारी थी. आरोपी के पास से भारी मात्रा में केबल और तकनीकी सामान बरामद किया गया है. इस घटना के सामने आने के बाद कंपनी अपने फाइबर केबल नेटवर्क में और सिक्योरिटी बदलाव करेगी, जिससे इस तरह की घटना दोबारा ना हो पाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.