ETV Bharat / city

हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष पिंकी चौधरी के कार्यकर्ताओं का हथियार लहराते वीडियो वायरल, अब दी सफाई

author img

By

Published : Aug 29, 2022, 2:37 PM IST

हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष पिंकी चौधरी का हथियार लहराते एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पिंकी चौधरी ने इसे पुराना वीडियो बताया है जबकि पुलिस मामले में कार्रवाई की बात कह रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली/गाजियाबादः हिंदू रक्षा दल के विवादित नेता और अध्यक्ष पिंकी चौधरी के कार्यकर्ताओं का हथियार लहराते हुए वीडियो वायरल हुआ है. इसमें उनके कार्यकर्ता उनकी मौजूदगी में हथियार लहरा रहे हैं. सोशल मीडिया पर कहा गया कि पिंकी चौधरी ने अपने जन्म दिवस और पार्टी की स्थापना दिवस पर कार्यकर्ताओं के साथ हथियार लहराए. वीडियो वायरल होने के बाद पिंकी चौधरी ने सफाई दी है. वहीं पुलिस ने भी एक्शन लेने की बात कही है.Hindu Raksha Dal President Pinky Chaudhary workers waving arms

पिंकी चौधरी के कार्यकर्ताओं का हथियार लहराते वीडियो वायरल
वीडियो में पिंकी चौधरी के गले में माला पहनाए गए हैं. उनका स्वागत हो रहा है और इस दौरान भीड़ भी जुटी हुई है. यही नहीं पिंकी चौधरी के कार्यकर्ताओं के हाथ में हथियार नजर आ रहे हैं. पिंकी चौधरी भी खुशी में झूम रहे हैं. यह वीडियो गाजियाबाद के शालीमार गार्डन इलाके का है. जहां पर पिंकी चौधरी का दफ्तर भी है. वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर पिंकी चौधरी और उनके कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई की मांग की है. पिंकी चौधरी ने वीडियो वायरल होने के बाद सफाई दी है. पिंकी चौधरी ने कहा कि यह वीडियो 4 साल पुराना है. उन्होंने कहा कि यह वीडियो होली मिलन समारोह का है. उन्होंने कहा को इस बात को साबित कर देंगे कि वीडियो पुराना है और उसे अब वायरल किया जा रहा है.ये भी पढ़ेंः घरेलू सहायिका सहित चोरी के मामले में चार गिरफ्तार


वहीं, मामले में पुलिस का कहना है कि अभियोग पंजीकृत कर के वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. मतलब साफ है कि पिंकी चौधरी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. हालांकि वह दावा कर रहे हैं कि वीडियो पुराना है, लेकिन अब पुलिस जांच शुरू हो गई है. आपको बता दें, पिंकी चौधरी का नाम विवादों से नया नहीं जुड़ा है. पहले भी वह कई बार विवादों से सुर्खियों में रह चुके हैं. उन्होंने कुछ साल पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के गाजियाबाद स्थित दफ्तर पर तोड़फोड़ की थी. इसके अलावा जंतर मंतर पर विवादित नारेबाजी में भी उनका नाम सामने आया था. दिल्ली के बुराड़ी में हुई एक सभा के दौरान भी पिंकी चौधरी पर विवादित टिप्पणी करने का आरोप लगा था. उन्हें जेल भी जंतर-मंतर के मामले में जाना पड़ा था. इसके बाद भी उनके कई बयान लगातार विवादित रूप से सुर्खियां बटोर चुके हैं. एक बार फिर पिंकी चौधरी का नाम सुर्खियों में आ गया है.

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.