ETV Bharat / city

गाजियाबाद में तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, घटना सीसीटीवी में कैद

author img

By

Published : Sep 30, 2022, 6:54 PM IST

गाजियाबाद में एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी (speeding car hit the bike). हादसे में बाइक सवार दो युवकों में से एक की मौत हो गई. घटना सीसीटीवी में कैद हो गई.

कार ने बाइक को मारी टक्कर
कार ने बाइक को मारी टक्कर

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद का एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है. एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी (speeding car hit the bike). दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद आरोपी कार चालक फरार हो गया था, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है.

ये भी देखें : गाजियाबाद में बदमाशों ने दिनदहाड़े युवक से छीनी सोने की चेन, घटना सीसीटीवी में कैद


मामला गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र के दिल्ली सहारनपुर रोड का है. वीडियो में एक बाइक पर दो युवक नजर आ रहे हैं. इसी दौरान पीछे से एक तेज रफ्तार कार उनको टक्कर मार देती है. दिल्ली सहारनपुर रोड काफी व्यस्त रहता है. यहां भारी ट्रैफिक रहता है. नियमों का पालन नहीं करने की वजह से ऐसे हादसे होते हैं. हालांकि, यह हादसा 4 दिन पहले का है. मामले में पुलिस ने आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की पूछताछ की जा रही है. मौके पर घायल युवक को छोड़कर आरोपी कार चालक फरार हो गया था.

तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर

ड्राइवर के नशे में होने का शक

जिस तरह कार का ड्राइवर गाड़ी चला रहा था उससे प्रतीत होता है कि वह नशे में था. आरोपी की गिरफ्तारी तुरंत नहीं हो पाई जिसके चलते मेडिकल में यह पुष्टि हो पाना मुश्किल है कि वह शराब के नशे में था. पुलिस ने आरोपी पर संबंधित धाराएं लगाई हैं. दुर्घटना का वीडियो वायरल हो रहा है. लोग इस पर अलग तरह के कमेंट कर रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.