ETV Bharat / city

गाजियाबाद के एसएसपी मुनिराज ने उठाया झाड़ू तो साफ होने लगे सारे दफ्तर

author img

By

Published : Aug 11, 2022, 12:33 PM IST

Updated : Aug 12, 2022, 11:01 AM IST

जैसे ही गाजियाबाद के एसएसपी जी मुनिराज ने पुलिस लाइन में झाड़ू उठाया वैसे ही कई थानों के पुलिसकर्मियों ने खुद से साफ सफाई करनी शुरू कर दी. अब हर कोई अपने कार्यालय को साफ रख रहा है.

Ghaziabad SSP G Muniraj Amrit Mahotsav Police Line Safai
गाजियाबाद के एसएसपी मुनिराज

गाजियाबाद : जब से प्रधानमंत्री ने स्वच्छता अभियान (Cleanliness campaign) को चलाया है तब से अक्सर कहीं न कहीं से साफ सफाई अभियान की खबरें आती रहती हैं. आजादी के जश्न (Independence Day Celebration) और अमृत महोत्सव (Amrit Mahotsav) के क्रम में गाजियाबाद के एसएसपी जी. मुनिराज (Ghaziabad SSP G Muniraj) ने पुलिस लाइन के भीतर और आने जाने वाले रास्तों पर झाड़ू लगाकर पुलिस कार्यालय में साफ सफाई का सिलसिला शुरू करा दिया. देखते ही देखते साहब के पीछे-पीछे बाकी अधिकारी भी लग गए. जारी किए गए वीडियो और तस्वीरों में उनके साथ अन्य पुलिस अधिकारी और पुलिसकर्मी साफ सफाई के कार्य में लगे हुए दिखाई दे रहे हैं.

आजादी के 75 साल पूरे होने पर गाजियाबाद के पुलिस अधिकारी आज श्रमदान करते देखे गए, जिसके चलते वह अपने अपने कार्यालय और पुलिस लाइन परिसर की सफाई खुद ही करते हुए स्वच्छता का संदेश देने की कोशिश कर रहे थे. पुलिस अधिकारी सभी को इस बात के लिए प्रेरित कर रहे हैं कि वह 1 दिन श्रमदान अवश्य करें. सभी लोग अपना कार्य स्वयं करें. इसमें साफ-सफाई से लेकर रोजमर्रा के दूसरे जरूरी कार्य करने के लिए पुलिसकर्मियों को प्रेरित किया गया है.

गाजियाबाद के एसएसपी मुनिराज ने उठाया झाड़ू तो साफ होने लगे सारे दफ्तर

अधिकारी बनते हैं प्रेरणा

कहा जा रहा है कि जब जिले के कप्तान खुद हाथ में झाड़ू लेकर रोड पर लगाने लगे तो दूसरे पुलिसकर्मियों को भी इससे प्रेरणा मिलने लगती है. साहब को देख एसपी देहात ने भी अपने ऑफिस के पंखे और कार्यालय को पूरी तरह से साफ करके चमकाने की पहल की. आप सोच रहे होंगे कि आखिर अधिकारी ये सब काम क्यों कर रहे हैं. यह सब केवल कुछ अलग करने और दिखने की पहल का ही नतीजा है, जिसे जिले के कप्तान मुनिराज करने व आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें : Tiranga yatra in Ghaziabad: बिना हेलमेट के बाइक चलाते दिखे केंद्रीय मंत्री वीके सिंह

जैसे ही कप्तान ने पुलिस लाइन में झाड़ू उठाया वैसे ही कई थानों में भी देखा गया कि पुलिसकर्मियों ने खुद ही साफ सफाई करनी शुरू कर दी. हर कोई अपने कार्यालय को भी साफ करना शुरू कर दिया. इसके अलावा पौधों में पानी देने से लेकर उनकी देखरेख को भी पुलिसकर्मी आज खुद ही करते हुए दिखाई दिए.

पुलिस चलाएगी हर घर तिरंगा कार्यक्रम

कहा जा रहा है कि इसके साथ-साथ पुलिस आज हर घर तिरंगा अभियान भी चला रही है. जिसकी शुरुआत श्रमदान से की गई है. दिन के समय तक सभी पुलिसकर्मियों के घरों पर तिरंगा फहराने का आह्वान होगा. वहीं, शाम को पीएसी वाहिनी द्वारा शहीद स्मारक पर बैंड वादन कराया जाएगा.

Last Updated :Aug 12, 2022, 11:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.