ETV Bharat / city

Ghaziabad: एक करोड़ रुपये की लूट का जल्द हो सकता है खुलासा, पुलिस के हाथ लगे सुराग

author img

By

Published : May 31, 2021, 1:40 AM IST

Updated : Jun 17, 2021, 3:23 PM IST

गाजियाबाद (Ghaziabad) के ट्रॉनिका सिटी थाना क्षेत्र (Tronica City Police Station Area) में बीती 26 मई को हुई करीब एक करोड रुपए की डकैती के मामले में पुलिस के हाथ अहम सुराग लगे हैं. मेरठ जोन के एडीजी (ADG Meerut Zone) राजीव सब्बरवाल रविवार को पीड़ित परिवार के घर पहुंचे. उन्होंने कहा कि इस मामले का खुलासा जल्द ही कर दिया जाएगा.

गाजियाबाद में एक करोड़ की लूट
गाजियाबाद में एक करोड़ की लूट

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी से सटे गाजियाबाद (Ghaziabad) के ट्रॉनिका सिटी थाना क्षेत्र (Tronica City Police Station Area) में बीती 26 मई को हुई करीब एक करोड रुपए की डकैती के मामले में पुलिस के हाथ अहम सुराग लगे हैं. मेरठ जोन के एडीजी (ADG Meerut Zone) राजीव सब्बरवाल रविवार को पीड़ित परिवार के घर पहुंचे. उन्होंने कहा कि इस मामले का खुलासा जल्द ही कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- CP दिल्ली ने लिया अनलॉक की तैयारियों का जायजा, लॉकडाउन में भी बढ़ रही वारदातें

पुलिस को परिवार के करीबी पर शक
सूत्रों के मुताबिक पुलिस को जानकारी मिली है कि वारदात को अंजाम देने में परिवार का कोई करीबी शामिल हो सकता है. हालांकि फॉरेंसिक रिपोर्ट (Forensic report) को फरदर जांच के लिए भेजा गया है. जिसके बारे में फिलहाल पुलिस जानकारी साझा नहीं कर रही है क्योंकि यह जांच का पार्ट है. पुलिस के सामने सबसे बड़ा सवाल यह है कि घर में प्लॉट बेचने के बाद आई मोटी रकम की जानकारी बदमाशों को कैसे लगी. बदमाशों को यह भी पता था कि रकम किस अलमारी में रखी हुई है. यह सवाल परिवार के करीबी पर शक बढ़ाता है.

गाजियाबाद: एक करोड़ की लूट का जल्द हो सकता है खुलासा

ये भी पढ़ें- अलीगढ़ शराब कांड के बाद नोएडा में आबकारी विभाग एक्शन मूड में आया

हजारों फोन नंबर का डंप डाटा खंगाल रही पुलिस
पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि वारदात के दिन लूट वाले समय में इलाके में कितने मोबाइल नंबर एक्टिव थे. उन सब का डंप डाटा निकालकर भी पुलिस जांच पड़ताल को आगे बढ़ा रही है. इसके अलावा प्लॉट की डील होने के बाद से परिवार से संबंधित फोन नंबरों पर कहां-कहां से फोन कॉल आ रहे थे इस पर भी जानकारी जुटाई जा रही है. माना जा रहा है कि जल्द से जल्द पुलिस मामले में चौंकाने वाला कोई खुलासा कर सकती है. लॉकडाउन के दौरान हुई करीब एक करोड़ पर की लूट स्थानीय पुलिस पर कई सवाल खड़े कर रही है, लेकिन पुलिस अधिकारी चाहते हैं कि जल्द से जल्द सभी सवालों के जवाब सामने आ जाएं.


ये भी पढ़ें-ग्रेटर कैलाश पुलिस ने दो झपटमारों को किया गिरफ्तार

26 मई को दिया गया था वारदात को अंजाम

यह मामला ट्रॉनिका सिटी थाना क्षेत्र (Tronica City Police Station Area) के अंसल कॉलोनी का था. जहां बीती 26 मई को घर में घुसे छह बदमाशों ने करीब एक करोड रुपए की लूट को अंजाम दिया था. इस मामले में पुलिस सुराग खंगाल रही है. जानकारी के मुताबिक बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस की जांच का दायरा कई राज्यों तक गया है. रविवार को मौके पर पहुंचे एडीजी मेरठ जोन (ADG Meerut Zone) राजीव सब्बरवाल का कहना है कि पुलिस के हाथ अहम सुराग लगे हैं और जल्द मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.

Last Updated : Jun 17, 2021, 3:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.