ETV Bharat / city

गाजियाबाद पुलिस ने शातिर लुटेरे को किया गिरफ्तार, चलाता था बुटीक

author img

By

Published : Jul 28, 2022, 4:29 PM IST

ghaziabad update news
गाजियाबाद अपराध समाचार

गाजियाबाद पुलिस ने एक ऐसे शातिर लुटेरे को गिरफ्तार किया है, जो स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देता था. वह बुटीक के साथ-साथ लूट भी करता था. वह महिलाओं को अपना निशाना बनाता था.

नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद के इंदिरापुरम पुलिस ने मंगलवार की रात को एक शातिर लुटेरे को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान सौरभ के रूप में की गई है. वह इंदिरापुरम इलाके में बुटीक चलाता था. आरोपी के कब्जे से लूट की चार चेन बरामद की गई है. पुलिस का कहना है कि यह अपने आप में अलग मामला है.

गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में सौरभ एक बुटीक चलाता था. महिलाएं उसमें कपड़े सिलवाने के लिए जाती थी. लेकिन बुटीक का मालिक सौरभ उन महिलाओं पर नजर रखता था. मुख्य रूप से वह यह देखता था कि किस महिला ने कितने महंगे सोने के गहने पहने हुए हैं. सौरभ को जैसे ही पता चलता कि कोई महिला महंगी सोने की चेन पहन कर आई हुई है, सौरभ उस महिला का पीछा शुरू कर देता था. कुछ दिनों तक वह महिला पर नजर रखता था. फिर महिला के गले से सोने की चेन छीन लेता था.

गाजियाबाद में शातिर लुटेरा गिरफ्तार

कई बार तो वह महिला का पीछा करके तुरंत ही वारदात को अंजाम दे देता था. बताया जा रहा है कि सौरभ अपनी स्कूटी पर मास्क पहनकर निकलता था और चैन स्नैचिंग करता था. वह इस तरह से वारदात को अंजाम देता था कि महिला को समझ में नहीं आता था कि किसने वारदात अंजाम दी है. इसलिए उसका काला धंधा जोरों पर चल रहा था. एक तरफ वह बुटीक में कपड़े सिलने के नाम पर महिलाओं के गहनों पर नजर रख रहा था तो वहीं दूसरी तरफ सड़क पर चल रही महिलाओं को शिकार भी बना रहा था.

ये भी पढ़ें : गाजियाबादः Toy Gun लेकर ज्वेलरी शॉप में लूटपाट करने पहुंचे दो युवक, पढ़िये कैसे पकड़ाया

पुलिस आरोपी को इंदिरापुरम इलाके के उन सभी क्राइम सीन पर लेकर गई जहां-जहां उसने वारदात अंजाम दी. पुलिस का कहना है कि यह अपने आप में अलग मामला है. पता लगाया जा रहा है कि सौरभ ने ऐसा क्यों किया. हालांकि शुरुआती जानकारी के मुताबिक पता चला है कि सौरभ अमीरी का शौक रखता है. बुटीक से उसका सिर्फ गुजारा चल रहा था. मगर अपने शौक को पूरा करने के लिए वह महिलाओं के गहनों पर नजर रखने लगा. अपने शौक को पूरा करने के लिए धीरे-धीरे वह क्रिमिनल बन गया. महिलाओं ने जैसे ही सुना है कि बुटीक में उन पर नजर रखी जा रही थी, वैसे ही महिलाएं भी काफी खौफजदा हो गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.