ETV Bharat / city

गाजियाबादः दूध कारोबारी से लाखों की लूट करने वाला आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Jul 31, 2020, 7:28 PM IST

27 तारीख को गाजियाबाद में एक दूध व्यापारी से लाखों रुपये की लूट हुई थी, जिसके बाद गाजियाबाद पुलिस ने जांच शुरू की थी. इसी कड़ी में आज गाजियाबाद पुलिस ने राशिद नाम के एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है.

robbery from milk trader in ghaziabad police arrested a robber
गाजियाबाद लूट

नई दिल्ली/गाजियाबादः जनपद गाजियाबाद में ट्रोनिका सिटी पुलिस ने राशिद नाम के बदमाश को गिरफ्तार किया है. इसी बदमाश ने बीती 27 तारीख को दूध व्यापारी से लाखों रुपये की लूट को दिनदहाड़े अंजाम दिया था. पुलिस का कहना है कि राशिद के बाकी साथियों की तलाश की जा रही है.

दूध कारोबारी से लूट की वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी गिरफ्तार

शुरुआती जानकारी में पता चला है कि राशिद जल्द अमीर बनना चाहता था. इसलिए वो लूटपाट की वारदातें अंजाम देने लगा था. राशिद पिछले लंबे समय से ऐसे व्यापारियों पर नजर रख रहा था, जो मोटी रकम का कलेक्शन करते हैं और सुनसान रास्तों से होकर गुजरते हैं. जितेंद्र भी ऐसे ही व्यापारियों में से थे जिनके साथ लूट की गई थी.

दो लाख से ज्यादा की राशि बरामद

आरोपी से 2 लाख से ज्यादा की राशि बरामद की गई है, जो उसने दूध व्यापारी से लूटी थी. यही नहीं कुछ अन्य लोगों से लूटी रकम भी इसमें शामिल है. पुलिस का कहना है कि यह बदमाश कई अन्य वारदातें अंजाम दे चुका था. इसे जल्द अमीर बनने का जुनून सवार हो चुका था. जिसके चलते यह कुछ भी कर गुजरने को तैयार हो गया था. अगर पुलिस इसे अब गिरफ्तार नहीं करती तो शायद यह अन्य वारदातें भी अंजाम दे सकता था. इसके निशाने पर कई टारगेट थे.

आमतौर पर देखा गया है कि जरूरतें पूरी करने के लिए एनसीआर के युवा रास्ता भटक रहे हैं और जुर्म की दुनिया में कदम रख रहे हैं. लेकिन उन्हें इस बात को समझना होगा कि जुर्म का अंजाम सिर्फ और सिर्फ सलाखें होती हैं. हर आरोपी एक ना एक दिन अपने इसी अंजाम तक जरूर पहुंचता है. जल्द अमीर बनने के लिए अपनाया गया शॉर्ट कट जल्द ही बुरे अंजाम भी दिखाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.