ETV Bharat / city

गाजियाबाद : त्रिस्तरीय चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न के लिए पुलिस विभाग अलर्ट

author img

By

Published : Apr 7, 2021, 9:20 PM IST

गाजियाबाद में 15 अप्रैल को होने वाले पंचायत चुनावों को लेकर पुलिस विभाग अलर्ट है. चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए पुलिस विभाग ने क्षेत्राधिकारी, बीट कॉन्स्टेबल आदि के साथ कई दौर की बैठकें की गई और गांव का भी जा चुकी है.

ghaziabad police alert for panchayat elections to be conducted in peace
त्रिस्तरीय चुनाव हो शांति से संपन्न इसके लिए पुलिस विभाग अलर्ट

नई दिल्ली/गाजियाबाद : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में होने वाले पंचायत चुनावों को लेकर पुलिस विभाग अलर्ट मोड पर है. 15 अप्रैल को गाजियाबाद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होने हैं. चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए पुलिस विभाग की क्या कुछ रणनीति है इसी को लेकर ईटीवी भारत ने पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) डॉ. इरज राजा से बातचीत की.

त्रिस्तरीय चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न के लिए पुलिस विभाग अलर्ट

पुलिस अधीक्षक (देहात) डॉ. इरज राजा ने बताया त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जनवरी से तैयारी शुरू कर दी गई थी. क्षेत्राधिकारी, बीट कॉन्स्टेबल आदि के साथ कई दौर की बैठकें विभिन्न गांवों में जा चुकी है. चुनाव को शांतिपूर्ण करवाने के लिए अपराधी प्रवर्ति के लोगों को जिला बदर किया जा चुका है. आगे भी जिला बदर करने की कार्यवाई जारी है.

ये भी पढ़ें : गाजियाबाद: पंजायत चुनाव प्रभावित करने के लिए प्रलोभन की कोशिश, 3 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

डॉ. इरज राजा ने बताया तकरीबन 98 प्रतिशत शस्त्रों को जमा किया गया है. पंचायत चुनाव को मद्देनजर रखते हुए पड़ोसी राज्यों से अवैध शराब लाई जा रही है. ऐसे में पुलिस विभाग और आबकारी विभाग अलर्ट मोड पर है. लगातार वाहनों की चेकिंग की जा रही है और भारी मात्रा में अवैध शराब ज़ब्त भी की जा चुकी है. मसूरी और निवाड़ी क्षेत्र में अवैध शराब बनाने वाली फैक्टरियां पर छापेमारी कर कार्यवाई की गई है.

ये भी पढ़ें : पुलिस ने मिल्क वैन में पकड़ा खुफिया तहखाना, छुपी थी लाखों की शराब

एसपी देहात ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान किसी को भी आचार संहिता का उल्लंघन नहीं करने दिया जाएगा. अब तक आचार संहिता का उल्लंघन करने पर पांच मुकदमें दर्ज कर कर्रवाई की गई है. चुनाव में शराब बाटने वालों और अन्य किसी तरह का प्रलोभन देकर वोट मागने वालों पर कठोर कार्रवाई की जा रही है. पुलिस का प्रयास है कि चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से पूरा हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.