ETV Bharat / city

गाजियाबाद: मंत्री ने किया वैक्सीनेशन सेंटर का शुभारंभ, नि:शुल्क लगाई जाएगी वैक्सीन

author img

By

Published : Jun 22, 2021, 5:43 AM IST

Updated : Jun 22, 2021, 12:10 PM IST

गाजियाबाद के राकेश मार्ग स्थित गांधी आइडियल स्कूल में वैक्सीनेशन सेंटर (Vaccination Center) की शुरुआत की गई है. सोमवार को वैक्सीनेशन सेंटर का शुभारम्भ स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग (Atul Garg) ने फीता काटकर किया.

ghaziabad  new vaccination center
निःशुल्क लगाई जाएगी वैक्सीन

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के राकेश मार्ग स्थित गांधी आइडियल स्कूल में वेक्सीनेशन सेंटर (Vaccination Center) की शुरुआत की गई है. सोमवार को वेक्सीनेशन सेंटर का शुभारम्भ स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग (Atul Garg) ने फीता काट कर किया. वैक्सीनेशन सेंटर पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के सहयोग से लगया गया है.

नि:शुल्क लगाई जाएगी वैक्सीन

स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग ने बताया कि सभी लोगो के लिए वैक्सीन पर्याप्त मात्रा में है और सेंटर पर यह वैक्सीन निशुल्क लगाई जाएगी. वैक्सीनेशन सेंटर पर बैठने, हवा व पीने के पानी की सुविधा की गई है. किसी को भी कोई परेशानी नही होगी. घरों के एकदम नजदीक होने से बुजुर्ग व दिव्यांगों को भी अधिक दूर नहीं जाना पड़ेगा. कोरोना संक्रमण से यदि हमें बचना है तो तुरन्त वैक्सीन लगवाएं. अभी इस सेंटर पर 45+ वालों को ही वैक्सीन लगाई जाएगी. जल्दी ही इस सेंटर पर 18+ को भी बिना स्लॉट की बुकिंग किए वैक्सीनेशन का कार्य शुरू कर दिया जायेगा.

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद: लगेंगे साप्ताहिक बाजार, कोविड प्रोटोकॉल का करना होगा पालन

अफवाह फैलाने वाले के खिलाफ होगी कार्रवाई

पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के, मंडल अध्यक्ष दयानंद बंसल ने बताया कि हम सभी को स्वयं तो वैक्सीन लगवानी है ही साथ ही वैक्सीन लगवाने के लिए हम सभी को अपने आसपास के लोगी को प्रेरित करना होगा. यदि कोई व्यक्ति वैक्सीन के संबंध में भ्रामक जानकारी और अफवाह फैलता है तो उस के खिलाफ पुलिस-प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी. ऐसे लोगों के खिलाफ आपदा प्रबंधन (Disaster Management) और आईटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कराया जाएगा. जो व्यापारी अभी तक वैक्सीन नहीं लगवा सके हैं, वह सभी अपने परिवार के साथ यहां वैक्सीन लगवा सकते हैं. यह वैक्सीन पहले आओ पहले लगवाओ के आधार पर लगाई जा रही है.

Last Updated :Jun 22, 2021, 12:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.