गाजियाबादः नहर में गिरी कार, दादा की मौत, पोती गंभीर रूप से घायल

author img

By

Published : Nov 4, 2021, 2:19 PM IST

नहर में गिरी कार

गाजियाबाद के लोनी में दर्दनाक हादसा हुआ है. यहां नहर में एक कार के गिर जाने से बुजुर्ग की मौत हो गई. वहीं, चार वर्षीय एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई.

नई दिल्ली/गाजियाबादः छोटी दिवाली की रात गंभीर हादसा हुआ. जिसमें मासूम बच्ची घायल हो गई और उसके दादा की मौत हो गई. हादसा नहर में गाड़ी गिरने की वजह से हुआ. लोगों का कहना है कि पहले भी नहर में इस तरह के हादसे हो चुके हैं. लोग नहर के आसपास बाउंड्री कराने की मांग करते हुए प्रदर्शन भी कर चुके हैं.

लोनी में नहर में अनियंत्रित कार गिरने से कार चला रहे बुजुर्ग की मौत हो गई. वहीं, कार में बैठी उनकी चार वर्षीय पोती गंभीर रूप से घायल हो गई. बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र के बेहटा नहर रोड पर लोनी की कॉलोनी में रहने वाले बुजुर्ग रामबीर चार वर्षीय पोती के साथ अल्टो कार से घर जा रहे थे. बीती रात जब वह बेहटा गांव के पास पहुंचे, तब उनकी कार अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी.

नहर में गिरी कार

कार नहर में गिरने से बुजुर्ग और उनकी पोती गंभीर रूप से घायल हो गई. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. कड़ी मशक्कत के बाद कार से दोनों को बाहर निकाला गया. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस घायलों को पास के अस्पताल लेकर पहुंची. जहां डॉक्टर ने बुजुर्ग रामवीर को मृत घोषित कर दिया. उनकी बेटी को दिल्ली के गुरु तेग बहादुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, घटना के बाद स्थानीय लोगों ने नहर के किनारे दीवार कराने की मांग की है. उनका कहना है कि यहां आए दिन ऐसी घटनाएं होती रहती हैं. लोगों ने नहर के दोनों तरफ दीवार कराने की मांग की है.



ये भी पढ़ें-गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों ने मनाई छोटी दिवाली, टिकैत ने दी शुभकामनाएं


मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाया, जिसके बाद लोगों ने प्रदर्शन खत्म किया. लोग आज इस मामले में उच्च अधिकारियों से शिकायत करेंगे. लोगों का कहना है कि बेहटा इलाके के पास बहने वाली नहर कई लोगों के लिए काल बनती जा रही है. हालांकि, पुलिस ने भी लोगों को आश्वासन दिया कि इस मामले में उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया है.

विश्वसनीय खबरों के लिये करें ईटीवी भारत एप डाउनलोड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.