ETV Bharat / city

गाजियाबाद: सो रहे शख्स को उसी के दोस्त ने मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस

author img

By

Published : Jun 16, 2019, 7:34 PM IST

गाजियाबाद इलाके में 24 साल के युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि उसी के दोस्त ने उसको मौत के घाट उतार दिया.

हत्या

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर इलाके में एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि जुबेर नाम का लड़का धर्म काटें के पास सो रहा था, उसी वक्त उसके दोस्त ने गोली मार दी.

शख्स को उसी के दोस्त ने मारी गोली

जांच में जुटी पुलिस
हत्या का कारण अभी तक साफ नहीं हो पाया है. पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि 24 साल के लड़के की किसी से कोई दुश्मनी तो नहीं थी. आरोपियों ने जिस हथियार का इस्तेमाल किया वह उसे कहां से लेकर आए थे.

एसपी देहात नीरज कुमार का कहना है कि मामले में जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी. लोगों को समझा दिया गया है. लोगों ने जाम लगाने की कोशिश की थी. लेकिन अब हालात सामान्य हैं।



---------- 
गाजियाबाद में क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। आज की सुबह ताबड़तोड़ गोलियों के साथ हुई है। फादर्स डे के दिन एक पिता को बड़ा दुख मिला है। 24 साल की लड़के की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई।


मामला गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर इलाके का है। जहां पर सुबह करीब 3:00 बजे पुलिस को सूचना मिली कि 24 साल के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि जुबेर नाम का लड़का एक धर्म कांटे के पास ही सो रहा था। जहां पर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। जुबेर की हत्या का आरोप उसी के दोस्तों पर है। हालांकि हत्या का कारण साफ नहीं हो पाया है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि 24 साल के लड़के से किसी की क्या दुश्मनी हो सकती है। और आरोपियों ने जिस हथियार का इस्तेमाल किया वह उसे कहां से लेकर आए थे। घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया है। लोगों ने पुलिस चौकी का घेराव भी कर लिया था।

बाइट नीरज कुमार एस पी

एसपी देहात नीरज कुमार का कहना है कि मामले में जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी। लोगों को समझा बुझा दिया गया है। लोगों ने जाम लगाने की कोशिश की थी। लेकिन अब हालात सामान्य हैं।

वहीं जुबेर के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। आज फादर्स डे भी है। और इस दिन एक पिता का बेटा इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह गया। जाहिर है उस दुख का अंदाजा लगाया जा सकता है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.