ETV Bharat / city

गाजियाबाद: गेहूं की फसल में लगी भीषण आग, कड़ी मशक्कत के बाद दमकल ने पाया काबू

author img

By

Published : Apr 16, 2021, 6:07 PM IST

गाजियाबाद के मधुबन बापूधाम क्षेत्र के मटियाला गांव में गेहूं की फसल में आग लगने से 15 बीघा गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई. मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. फिलहाल आग के कारणों का पता नहीं चला है.

fire breaks in ghaziabad  fire incidents in ghaziabad  ghaziabad fire incidents  madhuban bapudham wheat fire incident  गाजियाबाद में गेहूं की फसल में आग  गाजियाबाद में आग की घटनाएं  गाजियाबाद में गेंहूं की फसल में आग
गेहूं की फसल में लगी आग

नई दिल्ली/गाजियाबाद : शहर के मधुबन बापूधाम क्षेत्र के मटियाला गांव में गेहूं की फसल में आग लगने की घटना सामने आई है जिसके बाद करीब 15 बीघा गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई. मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. फिलहाल आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

गेहूं की फसल में लगी आग

ये भी पढ़ें : दिल्ली में आज रात से वीकेंड कर्फ्यू

किसान की बढ़ी मुश्किल

आग लगने के बाद कुछ किसानों की पूरी फसल खराब हो गई है. हालांकि इससे पहले भी खेत में आग लगने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि आग इतनी ज्यादा भयंकर थी कि उसका धुआं दूर से देखा जा सकता था. वहीं पूरे इलाके में थोड़ी देर के लिए काफी ज्यादा धुआं हो गया.

ये भी पढ़ें : दिल्ली: 20 फीसदी के पार हुई संक्रमण दर, 24 घंटे में आए 16,699 केस

गौरतलब है कि मधुबन बापूधाम एक ऐसा इलाका है जहां दूर तक खाली प्लॉट भी नजर आते हैं. इसके अलावा गाजियाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा बसाई गई इमारतें भी काफी संख्या में है. हालांकि आग लगने से आसपास के हिस्से में किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.