नई दिल्ली/ग़ाज़ियाबाद : ग़ाज़ियाबाद के कविनगर में हाइवे पर दौड़ती कार में अचानक आग लग गई. कार से ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगीं. आनन-फानन में ड्राइवर ने कार से कूदकर अपनी जान बचाई. हाई-वे पर चलती कार में आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया. लोगों ने कार में लगी आग बुझाने की बड़ी कोशिश की, लेकिन तमाम कोशिशें नाकाम हो गईं.
आखिरकार दमकल की गाड़ी ने कार की आग पर काबू पाया. बिजली के खंभे के पास कार की आग बुझाने के लिए इलाके की बिजली सप्लाई भी काटनी पड़ी. काफी देर के बाद आग पर काबू पाया गया. जिसके बाद इलाके की बिजली दोबारा शुरू की गई.
कार में आग लगने के कारण साफ नहीं है, लेकिन शॉर्ट सर्किट की वजह से गाड़ी में आग लगने की बात कही जा रही है. गर्मियों में इस तरह गाड़ी में आग लगने की घटनाएं आम तौर पर सामने आती रहती हैं.
ये भी पढ़ें: MCD चुनाव टालने पर भड़के केजरीवाल, केंद्र के सामने झुका चुनाव आयोग
जानकार बताते हैं कि गाड़ियों का मेंटिनेंस समय पर ना होने की वजह से इस तरह के हादसे होते हैं. इन हादसों को रोकने के लिए गाड़ी का फुल चेकअप समय-समय पर कराते रहना चाहिए. ऑयल लीकेज वगैरह भी चेक करवाते रहना चाहिए.