ETV Bharat / city

आर्थिक तंगी से परेशान मजदूरों ने अपने परिवार से दूर रहकर मनाई होली

author img

By

Published : Mar 30, 2021, 6:04 PM IST

गाजियाबाद में आर्थिक तंगी से परेशान मजदूरों ने अपने परिवार से दूर रहकर होली मनाई. एक मजदूर ने बताया कि मां ने घर बुलाया था, लेकिन आर्थिक तंगी की वजह से नहीं जा पाया.

laborers to stay away from family
मजदूरों ने अपने परिवार से दूर रहकर मनाई होली

नई दिल्ली/गाजियाबाद: एक तरफ जहां पूरा देश होली का त्योहार मना रहा था तो वहीं कुछ गरीब मजदूर ऐसे हैं, जो मुफलिसी की वजह से अपने परिवारों से दूर रहने को मजबूर दिखे. गाजियाबाद के लाजपत नगर लेबर चौक पर खड़े मजदूरों ने बताया कि पैसे की तंगी की वजह से घर नहीं जा पाए. बता दें कि ये यही लेबर चौक है जहां मजदूर काम की तलाश में पहुंचते हैं.

मजदूरों ने अपने परिवार से दूर रहकर मनाई होली.

लेबर चौक पर खड़े होने वाले मजदूर विशाल ने बताया कि वो बिहार के रहने वाले हैं. हाल ही में पत्नी की मौत हो गई थी, उसके बाद से ही गाजियाबाद में मजदूरी करते थे, लेकिन कोरोना काल में रोजगार छिन गया. होली पर मां ने घर बुलाया था, लेकिन जाने के लिए रुपये नहीं थे. इसलिए परिवार और मां से दूर रहने पर मजबूर हो गए.

ये भी पढ़ें: कोरोनाकाल के बीच लोगों ने परिवार के साथ मनाई होली

जाहिर है जहां पूरा देश होली का त्योहार काफी धूमधाम से मना रहा था, तो वहीं इन गरीब मजदूरों के पास अपने परिवार से मिलने तक के लिए पैसे नहीं हैं. ऐसे में इन्हें डर इस बात का सता रहा है कि अगर दोबारा कोरोना का खतरा बढ़ने से कोई मुसीबत आती है, तो इनका जीवन कैसे चलेगा?


होली के बाद भी नहीं मिल रहा काम

मजदूरों ने बताया कि ज्यादा काम नहीं मिल पा रहा है. इक्का-दुक्का लोग ही किसी काम के लिए आ रहे हैं और आगामी दिनों की चिंता सता रही है. अगर आगामी दिनों में कोरोना का संकट बढ़ता है, तो मजदूरों के सामने रोजी-रोटी का संकट बढ़ जाएगा. कुछ साल पहले घरों से नौकरी का सपना लेकर आए गरीब युवक मजदूर बन गए, लेकिन मजदूरी भी नहीं मिलेगी, यह किसी ने नहीं सोचा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.