ETV Bharat / city

गाजियाबाद में लिफ्ट में फंस गए पिता-पुत्र, सीसीटीवी में घटना कैद

author img

By

Published : Sep 8, 2022, 7:32 PM IST

गाजियाबाद की सोसाइटी (Officer City Society of Raj Nagar Extension) की लिफ्ट में एक पिता और पुत्र फंस गए. करीब 25 मिनट तक फंसे रहे (father and son trapped in lift in Ghaziabad). घटना से जुड़ा सीसीटीवी वीडियो वायरल हाे रहा है. वीडियो में दिखाई देता है कि किस तरह से पिता और पुत्र सोसाइटी की लिफ्ट में उस समय बेबस हाे गए थे जब लिफ्ट अचानक फंस गई.

राज नगर एक्सटेंशन
राज नगर एक्सटेंशन

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के राज नगर एक्सटेंशन की ऑफिसर सिटी सोसाइटी में लिफ्ट में एक पिता और पुत्र फंस गये (father and son trapped in lift in ghaziabad ). ग्राउंड फ्लोर पर जाते समय लिफ्ट अचानक बंद हाे गयी. जिसके बाद पिता ने काफी शोर मचाया. लिफ्ट को अंदर से खोलने की कोशिश भी की गई, लेकिन उनके पास ऐसा कोई औजार नहीं था जिससे वह दरवाजे को खोल पाते.

शोर मचाने के बाद मेंटेनेंस स्टाफ और स्थानीय लोग पहुंचे. जिन्होंने लिफ्ट को खोला और पिता-पुत्र को बाहर निकाला. इस दौरान बच्चा भी काफी डरा हुआ था. वह रो रहा था. इसका वीडियो वायरल हो रहा है (ghaziabad lift video viral). ईटीवी भारत वायरल वीडियो के सच हाेने की पुष्टि नहीं करता है. मामले की शिकायत पुलिस को भी दी गई है. नंद ग्राम पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. लेकिन सोसाइटी (Officer City Society of Raj Nagar Extension) की लिफ्ट खराब होने की यह घटना कई सवाल खड़े कर रहे हैं.

लिफ्ट में फंस गए पिता और पुत्र

इसे भी पढ़ेंः गाजियाबाद: स्टंट करते समय फ्लाईओवर से नीचे गिरे दो युवक, अस्पताल में भर्ती

लाेगाें का कहना है कि मेंटेनेंस के नाम पर सोसाइटी में काफी चार्ज लिया जाता है और रखरखाव पर ध्यान नहीं दिया जाता. हालांकि अभी तक सोसाइटी के मेंटेनेंस डिपार्टमेंट की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है, कि इस तरह की टेक्निकल कमी लिफ्ट में थी. इसको लेकर अभी तक स्थिति साफ नहीं है. पुलिस जांच के बाद ही लिफ्ट के फंसने का कारण साफ हो पाएगा. फिलहाल साेसाइटी के लाेग सहमे हैं.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.