ETV Bharat / city

गाजियाबाद: किसानों की चेतावनी, अगर नहीं मानी मांगें तो दो दिसंबर को आवास विकास ऑफिस पर लगेगा ताला

author img

By

Published : Nov 23, 2021, 5:27 PM IST

गाजियाबाद में किसानों ने आवास विकास ऑफिस (awas vikas Office) पर मंगलवार को धरना प्रदर्शन किया. ये किसान सरकार द्वारा अधिग्रहण की गई अपनी जमीन के बढ़े मुआवजे की मांग कर रहे हैं.

गाजियाबाद में किसानों का प्रदर्शन
गाजियाबाद में किसानों का प्रदर्शन

नई दिल्ली/गाजियाबाद: लोनी के मंडोला में बढ़े मुआवजे की मांग को लेकर किसान लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. मंगलवार को भी भारी संख्या में किसान आवास विकास दफ्तर (awas vikas Office) में एकजुट हुए. अब किसानों की तैयारी परिसर में ही धरने पर बैठने की है. किसानों ने चेतावनी दी है कि मांग नहीं मानी गई तो दो दिसंबर को आवास विकास दफ्तर (awas vikas Office) में ताला लगा देंगे.

एक तरफ देश में MSP पर कानून समेत कई मांगों को लेकर किसानों का आंदोलन जारी है. वहीं लोनी के मंडोला में मुआवजे की मांग को लेकर लगातार किसान प्रदर्शन करते आए हैं. यह आंदोलन भी बीते चार साल से चल रहा है. इस आंदोलन को दो दिसंबर को पांच साल पूरे हो जाएंगे.

गाजियाबाद में किसानों का प्रदर्शन

ये भी पढ़ें- दिल्ली विधानसभा का शीतकालीन सत्र 26 नवंबर से होगा शुरू

मंडोला आवास योजना (Mandola Housing Scheme) के तहत लोनी के मंडोला गांव की जमीन का सरकार ने अधिग्रहण किया था. किसानों का आरोप है कि उन्हें उचित मुआवजा नहीं दिया गया, जिसके चलते उन्होंने धरना प्रदर्शन शुरू किया था. किसान अलग-अलग तरीकों से अपना विरोध जता चुके हैं. मांगें पूरी नहीं होने से उनका गुस्सा बढ़ता जा रहा है. लिहाजा मंगलवार को आवास विकास दफ्तर के भीतर दाखिल हो गए. यहां पर वोट कैंप लगाने का पूरा सामान लेकर पहुंचे हैं.

ये भी पढ़ें- कमीज उतारकर सुप्रीम कोर्ट के मुख्य गेट पर धरने पर बैठ गये जिला जज!


एक तरफ कृषि कानूनों को लेकर चल रहे आंदोलन को 26 नवंबर को एक साल पूरा हो जाएगा. 29 नवंबर को किसान यूनियन (Kisan Union) ने दिल्ली जाने का ऐलान किया है. इस बीच दिल्ली से सटे गाजियाबाद के लोनी में किसानों का एक अन्य बड़ा आंदोलन तेज होने से पुलिस की चिंता और चुनौती बढ़ गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.