ETV Bharat / city

गाजियाबाद: मोदीनगर रेलवे स्टेशन पर पहुंचे किसान, 2 बजे रोक सकते हैं ट्रेन

author img

By

Published : Feb 18, 2021, 1:19 PM IST

Farmers arrive at Modinagar railway station in Ghaziabad
गाजियाबाद: मोदीनगर रेलवे स्टेशन पर पहुंचे किसान, 2 बजे रोक सकते हैं ट्रेन

मोदीनगर रेलवे स्टेशन पर किसान पहुंचने शुरू हो गए हैं. बताया जा रहा है कि 2:00 बजे के आसपास मोदीनगर रेलवे स्टेशन से दो एक्सप्रेस ट्रेन गुजरने वाली है. जिसके चलते पहले से ही चाक चौबंद व्यवस्था की गई है.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के मोदीनगर रेलवे स्टेशन पर किसान पहुंचने शुरू हो गए हैं. किसानों ने साफ कर दिया है कि उनका जो आंदोलन है, वो शांतिपूर्ण रहेगा. बताया जा रहा है कि 2:00 बजे के आसपास मोदीनगर रेलवे स्टेशन से दो एक्सप्रेस ट्रेन गुजरने वाली है. जिसके चलते पहले से ही चाक चौबंद व्यवस्था की गई है.

मोदीनगर रेलवे स्टेशन पर पहुंचे किसान

ये भी पढ़ें:किसान रेल रोको आंदोलन: गाजियाबाद में सभी जगह सुरक्षाबल तैनात

आस-पास के गांव से आ रहे हैं किसान

किसानों ने बताया कि आसपास के सभी गांव से किसान आ रहे हैं. जिसकी शुरुआत कर दी गई है. 12 बजते ही किसान रेलवे स्टेशन पर पहुंच गए थे,और उन्होंने ठीक उसके बाद रेलवे स्टेशन में प्रवेश कर दिया. जिसके बाद जाहिर तौर पर सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ती हुई देखी गई. किसानों को समझाया भी गया है.

ये भी पढ़ें:रेल रोको अभियान : बिहार,पंजाब में रोकी गई ट्रेनें, दिल्ली में कई मेट्रो स्टेशन बंद

पैसेंजर को नहीं होगा नुकसान

किसानों ने प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों से कहा कि वह इस बात को सुनिश्चित करेंगे कि किसी भी पैसेंजर को किसी तरह का कोई नुकसान ना हो. सब कुछ शांतिपूर्ण तरीके से किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.