ETV Bharat / city

गाजियाबाद में युवती पर अत्याचार करने वाला बिलाल पुलिस की गिरफ्त में, ईटीवी भारत की खबर का असर

author img

By

Published : Sep 7, 2022, 4:25 PM IST

गाजियाबाद में युवती का रेप कर उसका अश्लील वीडियो बनाने व उसकी पिटाई करने की खबर ईटीवी भारत पर चलने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

ईटीवी भारत की खबर का असर, आरोपी पुलिस की गिरफ्त में
ईटीवी भारत की खबर का असर, आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. ईटीवी भारत पर खबर चलने के बाद गाजियाबाद में युवती का रेप कर अश्लील वीडियो बनाने और उसकी पिटाई करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. हमने दिखाया था कि एक युवक युवती से निकाह करने के लिए उसको बुरी तरह से पीट रहा है. युवती ने एक लाइव वीडियो जारी किया था, जिसमें दिख रहा था कि युवक उसकी पिटाई कर रहा है.

युवती पर अत्याचार करने वाला बिलाल पुलिस की गिरफ्त में, ईटीवी भारत की खबर का असर

मामला गाजियाबाद के विजय नगर थाना क्षेत्र के प्रताप विहार इलाके का है. जहां पर बिलाल नाम का युवक एक युवती की पिटाई कर रहा था. उसकी गर्दन जकड़ रखी थी और उसका मुंह दबा रहा था. युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि उसके मामा का लड़का, बिलाल जबरन उससे निकाह करना चाहता है और निकाह से इनकार करने पर उसने उसके साथ रेप किया. इतना ही नहीं आरोपी ने युवती के साथ मारपीट का एक वीडियो भी बनाया और उसने युवती के भाई को भेज दिया. यह वीडियो भी युवती ने पुलिस के साथ शेयर किया है. इस आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया. इसके बावजूद मामले में कार्रवाई भी नहीं हो रही थी. ईटीवी भारत द्वारा खबर चलाने के बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया और केस दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी सलाखों के पीछे है. घटना के बाद से युवती का परिवार काफी डरा हुआ है.

ये भी पढ़ें : बदरपुर में सरेराह लड़कों ने छात्राओं को पीटा, जांच में जुटी पुलिस

युवती के परिवार को डर सता रहा था कि आरोपी पर जिस तरह की सनक सवार है, वह कुछ भी कर सकता है. गिरफ्तारी के बाद उस पर कठोर धाराएं लगा दी गई हैं. उस पर रेप के अलावा मारपीट और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. सीओ अंशु जैन का कहना है कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी की जानकारी ट्विटर पर भी साझा की है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.