ETV Bharat / city

ATM में चाेरी की कोशिश, CCTV में कैद हुई बदमाश की करतूत

author img

By

Published : Oct 31, 2021, 3:49 PM IST

त्याेहाराें काे लेकर शहर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है. जगह जगह पुलिस गश्त कर रही है. इन सब के बीच गाजियाबाद में कुछ ऐसे गैंग सक्रिय हैं जाे एटीएम लूट के प्रयास में हैं. उसकी तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है.

एटीएम में चाेरी का प्रयास
एटीएम में चाेरी का प्रयास

नई दिल्ली/गाजियाबाद: जिले में एटीएम चोरों के निशाने पर है. ताजा मामला इंदिरापुरम इलाके से सामने आया है, जहां पर एक बदमाश ने ATM काटकर रुपए चोरी करने की कोशिश की. वारदात में नाकाम रहने पर उसने मशीन उखाड़ने का भी प्रयास किया. उसकी तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है, जिसके आधार पर पुलिस संदिग्ध की तलाश कर रही है.

वारदात शनिवार को हुई जिसका सीसीटीवी वीडियो एटीएम के सामने के घर में लगे कैमरे में कैद हुआ है. हालांकि बैंक ने इस बात की जानकारी नहीं दी है, कि क्या एटीएम में लगा सीसीटीवी ठीक से काम कर रहा था या नहीं. बैंककर्मियों ने पुलिस को मामले से अवगत कराया है. मशीन से कोई भी रकम चोरी नहीं हुई है. सीसीटीवी में दिखाई दे रहा है, कि बदमाश आता है और मौका मिलते ही एटीएम के भीतर चला जाता है.

ATM में चाेरी का प्रयास

पढ़ेंः गाजियाबाद: घर के बाहर खड़ी थी कार, चोर चुरा ले गए चारों टायर

आरोपी के कंधे पर एक बैग भी लटका हुआ दिखाई दे रहा है. माना जा रहा है कि उसी बैंग में एटीएम काटने के टूल्स हाेंगे. इससे पहले भी आधुनिक टूल्स के माध्यम से ATM काटने की कोशिश की गई थी. इसके अलावा यह भी साफ है कि चोर अकेले ही एटीएम के अंदर गया. अंदाजा लगाया जा रहा है कि उसके साथी कुछ दूरी पर ही खड़े होंगे.

पढ़ेंः दिवाली और छठ से पहले रेलवे स्टेशनों पर भारी भीड़, GRP ने चलाया सघन तलाशी अभियान

इस पूरे गैंग को पकड़ना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है. मामले में एसपी सिटी (2) ज्ञानेंद्र सिंह का कहना है कि जानकारी के आधार पर मुकदमा दर्ज करके चोरों की तलाश की जा रही है. बता दें, गाजियाबाद में एटीएम पर अटैक के मामले पहले भी सामने आ चुके हैं. कुछ साल पहले वसुंधरा में एक एटीएम से चोरों ने मोटी रकम चोरी कर ली थी. इसके अलावा हाल ही के कुछ समय पहले मोहन नगर की एटीएम पर इसी तरह से चोरों ने वारदात काे अंजाम देने की कोशिश की थी. इससे लगता है कि चोरों के निशाने पर एटीएम हैं, जिसे वो त्योहारी सुरक्षा के बीच भी निशाना बनाने की कोशिश कर रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.