ETV Bharat / city

गाजियाबाद में तेल व्यापारी के मुनीम से लाखों की लूट

author img

By

Published : Nov 1, 2020, 8:18 PM IST

गाजियाबाद में तेल व्यापारी के मुनीम से लाखों की लूट का मामला सामने आया है. पीड़ित राजकुमार का कहना है कि ढाई लाख रुपये से भरा बैग लेकर बदमाश फरार हो गए. अब पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

criminals looted oil businessman accountant
तेल व्यापारी के मुनीम से लाखों की लूट

नई दिल्ली/गाजियाबाद: सिहानी गेट इलाके में दिनदहाड़े बदमाशों से लूटपाट का मामला सामने आया है. तेल व्यापारी के मुनीम से करीब ढाई लाख रुपए से भरा हुआ बैग लूटकर बदमाश फरार हो गए. मुनीम राजकुमार रुपये कलेक्शन कर जब लौट रहे थे तभी बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया. अब पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

तेल व्यापारी के मुनीम से लाखों की लूट


बताया जा रहा है कि बाइक पर सवार होकर बदमाश आए थे, जिन्होंने हेलमेट पहना हुआ था. जिस जगह वारदात हुई वह काफी व्यस्त इलाका है. उसके बावजूद बदमाश भागने में कामयाब हो गए. बता दें कि इससे पहले भी लूटपाट के कई मामले सामने आ चुके हैं.

एक के बाद एक हो रही वारदातों से साफ है कि बदमाश लगातार पुलिस को चुनौती दे रहे हैं. हालांकि कुछ दिन पहले पुलिस ने एनकाउंटर करके दावा किया था कि एक बड़े लुटेरों के गैंग को पकड़ लिया गया है. लेकिन लगातार अलग-अलग गैंग सक्रिय है. जिससे गाजियाबाद के लोगों में दहशत बढ़ता जा रहा है. खासकर सवाल तब उठता है जब दिनदहाड़े वारदात होती है और बदमाश फरार हो जाने में कामयाब हो जाते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.