ETV Bharat / city

कोरोना के बढ़ते मामले : अस्पतालों में बेड रिजर्व, स्वास्थ्य विभाग ने दुरुस्त की व्यवस्थाएं

author img

By

Published : Apr 25, 2022, 8:35 PM IST

गाजियाबाद में कोरोना संक्रमण को मद्देनजर रखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां दुरुस्त कर ली हैं. अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एस के त्यागी ने बताया कि सोमवार को एक कोरोना संक्रमित मरीज़ को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. संक्रमित मरीज़ का ऑक्सीजन लेवल सामान्य था. संक्रमित मरीज़ की घबराहट के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

स्वास्थ्य विभाग ने दुरुस्त की व्यवस्थाएं
स्वास्थ्य विभाग ने दुरुस्त की व्यवस्थाएं

नई दिल्ली/गाजियाबाद : दिल्ली और नोएडा के बाद अब गाज़ियाबाद में भी कोरोना वायरस तेज़ी के साथ पैर पसार रहा है. अप्रैल में गाज़ियाबाद में कोरोना के कुल 459 नए मामले सामने आ चुके हैं. फिलहाल जिले में कोरोना के 273 सक्रिय मरीज हैं. आज एक कोरोना संक्रमित मरीज़ को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिले में बीते 24 घंटे में संक्रमण दर 1.21 फ़ीसदी दर्ज की गई है. जिले में अप्रैल में संक्रमण दर बढ़कर 0.58 फ़ीसदी दर्ज किया गया है. मौजूदा समय में 253 कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज़ होम आइसोलेशन में है.

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया किस जिले में बढ़ते कोरोना के मामलों को मद्देनजर रखते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड-19 अस्पतालों में पर्याप्त संख्या में बेड आरक्षित कर लिए गए हैं. विभिन्न अस्पतालों में कुल 291 बेड आरक्षित किए गए हैं, जिसमें से 85 बच्चों के लिए आरक्षित हैं. जिले में लगे सभी ऑक्सीजन प्लांट्स को मॉकड्रिल कर चलाकर देखा जा रहा है. स्टाफ को ट्रेनिंग दी जा चुकी है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा व्यवस्था दुरुस्त कर ली गई है.

डॉ एस के त्यागी

अधिकारियों के मुताबिक, कोरोना के मामले बढ़ने के बाद RT-PCR जांच का दायरा बढ़ाया गया है. प्रतिदिन करीब चार हज़ार जांच करने का लक्ष्य रखा गया है. कोरोना के बढ़ते मामलों को मद्देनजर रखते हुए सभी सैंपल को जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा जा रहा है. ज़िले अब तक XE वैरिएंट का कोई मामला सामने नहीं आया है.

इसे भी पढे़ं: Covid Outbreak in Ghaziabad: स्वास्थ विभाग ने RTPCR जांच का दायरा बढ़ाया, जीनोम सिक्वेंसिंग पर जोर

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.