ETV Bharat / city

गाजियाबादः स्कूल जाने से बचने के लिए बच्चे ने बनाई अपहरण की झूठी कहानी, जानिए क्या है मामला

author img

By

Published : Sep 1, 2022, 8:28 PM IST

इंदिरापुरम में एक बच्चे ने स्कूल जाने से बचने के लिए अपने ही अपहरण की फर्जी कहानी अपने परिवार को बताई. अपहरण की बात सुनकर पुलिस भी परेशान हुई. 12वीं के स्टूडेंट ने जो अपने परिवार को बताया और फिर पुलिस को जाे तहरीर दी गई, वह बेहद चौंकाने वाली थी. ghaziabad kidnapping fake story

गाजियाबादः
गाजियाबादः

नई दिल्ली/गाजियाबाद: एक हफ्ते में ऐसा दूसरा मामला सामने आया है, जब एक बच्चे ने स्कूल जाने से बचने के लिए झूठी कहानी गढ़ी (ghaziabad kidnapping fake story). ताजा मामला तो काफी हैरान कर देने वाला है. 12वीं के एक बच्चे ने स्कूल जाने से बचने के लिए अपने ही अपहरण की फर्जी कहानी अपने परिवार वालों को बताई (Kidnapping story made to avoid school). बता दें, इसी हफ्ते गाजियाबाद में सामने आया था कि एक छात्र ने स्कूल जाने से बचने के लिए अपने से छोटे छात्र की हत्या कर दी थी. यह मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि दूसरा मामला सामने आने के बाद बच्चों की मनोस्थिति को लेकर चिंता बढ़ने लगी.

थाने में दिया गया आवेदन.
थाने में दिया गया आवेदन.
मौजूदा मामला गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के अभय खंड का है. यहां पुलिस को 30 अगस्त को एक शिकायत मिली. इसमें बच्चे के हवाले से बताया गया था कि जब वो ट्यूशन से लौट रहा था तो उसे तीन लोग जबरदस्ती गाड़ी में उठाकर ले गए (Child kidnapping in Ghaziabad). बच्चे ने यह भी बताया कि उस पर ब्लेड से हमला करने की कोशिश की गई और खून निकालने का प्रयास किया गया. यही नहीं बच्चे ने बताया कि उसे अपहरण करके ले गए और बाद में गाड़ी से बाहर फेंक दिया. इसके बाद वह बेहोश पड़ा रहा. फिर वहां से एक ऑटो वाले की मदद से अपने घर पहुंचा. घटना का समय 7:30 बजे है.

इसे भी पढ़ेंः घर के सामने मोबाइल पर बात कर रहा था युवक, मकान मालिक ने गुस्से में मार दी गोली

बच्चे ने जो बताया वह बेहद चौंकाने वाला था. इसके बाद पुलिस सक्रिय हुई. पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की. कई इलाकों में जांच पड़ताल की. सीसीटीवी भी चेक किए, लेकिन ऐसी किसी भी वारदात की भनक पुलिस को नहीं लगी. कोई चश्मदीद भी पुलिस को नहीं मिला. कोई ऑटो वाला भी पुलिस को नहीं मिला. जो जगह बताई गई थी वहां पर भी ऐसा कुछ नहीं पाया गया. इसके बाद बच्चे से प्यार से पूछा गया तो बच्चे ने बताया कि उसने फर्जी कहानी बताई थी, क्योंकि वह स्कूल नहीं जाना चाहता था (Kidnapping story made to avoid school). उसे लगा कि अगर वह अपने परिवार को बताएगा कि उसका अपहरण हो गया है तो उसे ट्यूशन और स्कूल नहीं भेजेंगे. वह पढ़ाई नहीं करना चाहता है.

गाजियाबाद के ही मसूरी में एक किशोर छात्र ने 13 वर्षीय बच्चे की कांच से गला काट कर हत्या कर दी थी. आरोपी छात्र स्कूल नहीं जाना चाहता था. उसे लगता था कि वह हत्या कर देगा तो उसे जेल जाना पड़ेगा और पढ़ाई नहीं करनी पड़ेगी. एक हफ्ते में ऐसी दूसरी घटना सामने आने से लाेग हैरान हैं. इंदिरापुरम वाले मामले में पुलिस ने बच्चे की काउंसलिंग की है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.