ETV Bharat / city

गरीब मां-बेटी को मुख्यमंत्री योगी ने प्रधानमंत्री आवास योजना का दिया आवास और आर्थिक मदद

author img

By

Published : Apr 10, 2022, 1:25 PM IST

शहीद नगर इलाके की रहने वाली एक गरीब मां-बेटी की मुख्यमंत्री योगी ने मदद की है. बेटी दिव्यांग है, जबकि उसकी मां बुजुर्ग है. गरीबी ने जिंदगी को और भी दुश्वार बना दिया है. ऐसे में सीएम योगी ने इस परिवार को पचीस हजार रुपए का चेक भेजा है. इसके साथ ही मां-बेटी को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत एक आवास देने का फैसला किया है.

Chief Minister Yogi gave housing and financial help to poor mother and daughter under the Prime Ministers Housing Scheme
Chief Minister Yogi gave housing and financial help to poor mother and daughter under the Prime Ministers Housing Scheme

नई दिल्ली/ग़ाज़ियाबाद : ग़ाज़ियाबाद के शहीद नगर इलाके की रहने वाली एक गरीब मां-बेटी की मुख्यमंत्री योगी ने मदद की है. बेटी दिव्यांग है, जबकि उसकी मां बुजुर्ग है. गरीबी ने जिंदगी को और भी दुश्वार बना दिया है. ऐसे में सीएम योगी ने इस परिवार को पचीस हजार रुपए का चेक भेजा है. इसके साथ ही मां-बेटी को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत एक आवास देने का फैसला किया है.

पीड़ित के घर के आसपास मकान बन गए हैं. कई मकान बिक गए हैं, जिनमें धर्मस्थल बन गया है. पीड़ित परिवार की परेशानी को देखते हुए सरकार ने इनकी मदद की है. गरीब परिवार ने मुख्यमंत्री का शुक्रिया अदा किया है. आर्थिक मदद के साथ ही इस परिवार को अंत्योदय कार्ड भी दिया गया है. जिसको लेकर यह परिवार बहुत शुक्रगुजार है. जिले के अफसर ने दिव्यांग को 25000 का चेक दिया.

गरीब मां-बेटी को मुख्यमंत्री योगी ने प्रधानमंत्री आवास योजना का दिया आवास और आर्थिक मदद



पीड़िता का कहना है कि सीएम योगी उनके लिए ईश्वर समान हैं. उन्होंने अपनी बात सीएम योगी तक पहुंचाई थी. उस पीड़ा का संज्ञान लेते हुए पीड़िता और उनकी मां की मदद की गई है. पीड़िता का आरोप है कि असामाजिक तत्व उसे परोक्ष रूप से परेशान करते हैं. जिसके बाद पीड़ित परिवार की निगरानी के लिए भी पुलिस की ड्यूटी लगाई गई है.

Chief Minister Yogi gave housing and financial help to poor mother and daughter under the Prime Ministers Housing Scheme
गरीब मां-बेटी को मुख्यमंत्री योगी ने प्रधानमंत्री आवास योजना का दिया आवास और आर्थिक मदद

इसे भी पढ़ेंः ड्रग तस्करी में अफ्रीकी नागरिक गिरफ्तार, 272 ग्राम स्मैक और स्कूटी बरामद

पीड़िता के घर कॉन्स्टेबल लगातार नजर रख रहे हैं. सीसीटीवी से भी निगरानी की जा रही है. पुलिस का कहना है कि जब तक पीड़िता को सुरक्षा की आवश्यकता है, तब तक सुरक्षा मुहैया कराने में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी. रोजाना एक कॉन्स्टेबल पीड़िता के घर पर जाता है और सुरक्षा संबंधी निगरानी रखता है.

Chief Minister Yogi gave housing and financial help to poor mother and daughter under the Prime Ministers Housing Scheme
गरीब मां-बेटी को मुख्यमंत्री योगी ने प्रधानमंत्री आवास योजना का दिया आवास और आर्थिक मदद
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.