ETV Bharat / city

2024 की तैयारी में जुटी बीजेपी, जेपी नड्डा ने गाजियाबाद में सुनी 'मन की बात'

author img

By

Published : Apr 24, 2022, 1:41 PM IST

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सुबह वसुंधरा स्थित एमआई गार्डन पहुंचे, जहां उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम 'मन की बात' को वहां मौजूद कार्यकर्ताओं के साथ सुने. अब वह कार्यकार्तओं को ऑफलाइन संबोधित करेंगे.

jp nadda in ghaziabad today
गाजियाबाद में जेपी नड्डा

नई दिल्ली/गाजियाबाद : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज गाजियाबाद में है. उन्होंने प्रधानमंत्री का मन की बात संबोधन कार्यक्रम वसुंधरा में सुना. इसके बाद बीजेपी पार्टी के बूथ स्तर पर अपने पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. इससे पहले यूपी गेट पर जब जेपी नड्डा पहुंचे तो उनका जोरदार स्वागत हुआ. तमाम पदाधिकारी और उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री नरेंद्र कश्यप यूपी गेट पर मौजूद रहे. फूल मालाओं से उनका स्वागत किया गया.

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का पहला कार्यक्रम वसुंधरा में रहा, जिसमें उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर प्रधानमंत्री का मन की बात कार्यक्रम सुना. इसके बाद वह बीजेपी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. माना जा रहा है कि 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी में बीजेपी अभी से पूरी तरह से जुट गई है. इसलिए बूथ स्तर के पदाधिकारियों के साथ बैठक पर जोर दिया जा रहा है और आगे की रणनीति को तैयार किया जा रहा है. जमीनी स्तर पर बीजेपी ने पुरजोर तैयारियां शुरू कर दी है. गाजियाबाद पश्चिम उत्तर प्रदेश का हिस्सा है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव के लिहाज से भी काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

ये भी पढ़ें : 'मन की बात' में बोले पीएम मोदी- BHIM UPI हमारी अर्थव्यवस्था का हिस्सा बन गया

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कार्यक्रम के चलते चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई है. यूपी गेट से लेकर वसुंधरा तक सुरक्षा व्यवस्था काफी मजबूत की गई. वहीं पार्टी कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री नरेंद्र कश्यप जेपी नड्डा के स्वागत के लिए सुबह से खड़े थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.