ETV Bharat / city

किसान आंदोलन: तस्वीरों में देखें दिल्ली-एनसीआर में भारत बंद का असर

author img

By

Published : Dec 8, 2020, 1:13 PM IST

Updated : Dec 8, 2020, 4:34 PM IST

bharat bandh impact amid famrers protest in delhi ncr
दिल्ली-एनसीआर में भारत बंद का असर

किसानों की ओर से बुलाए गए भारत बंद का दिल्ली-एनसीआर में असर देखने को मिल रहा है. तस्वीरों में देखिए कैसे दिल्ली से लेकर नोएडा और गाजियाबाद तक में भारत बंद का प्रभाव पड़ा है.

नई दिल्ली/एनसीआर: केन्द्र सरकार की ओर से लाए गए तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन आज 13वें दिन भी जारी है. सरकार के साथ हुई कई दौर की बातचीत बेनतीजा रहने के बाद 13वें दिन किसानों ने भारत बंद का आह्वान किया, जिसका अलग-अलग इलाकों में असर देखने को मिल रहा है. बड़ी बात ये कि कई विपक्षी पार्टियों ने इस बंद का समर्थन किया है.

MB रोड पर भारत बंद का असर

किसान आंदोलन और भारत बंद को देखते हुए फूल मंडी के पास एनएच 9 को दिल्ली से गाजीपुर बॉर्डर की तरफ जाने वाले ट्रैफिक को रोक कर फूल मंडी और सब्जी मंडी की तरफ से डायवर्ट किया गया है .दिल्ली से गाजीपुर बॉर्डर के रास्ते गाजियाबाद की तरफ जाने वाली ट्रैफिक तो पूरी तरीके से रोक दिया गया है. फूल मंडी के पास ट्रैफिक पुलिस के जवान एनएच 9 पर तैनात है सड़क पर बैरिकेडिंग भी की गई है.

भारत बंद का असर

वहीं भारत बंद को लेकर गौतम बुद्ध नगर जिले के पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह का कहना है कि दिल्ली से नोएडा जोड़ने वाले जिले के कुल 5 प्वाइंट हैं. जिसमें से 4 प्वाइंट सुचारू रूप से चल रहे हैं. कहीं भी कोई विरोध प्रदर्शन नहीं है. सिर्फ चिल्ला बॉर्डर पर किसान बीते कई दिनों से धरने पर बैठे हैं. फिलहाल एक रास्ता बंद है. कोई भी व्यक्ति कहीं भी आ जा सकता है, किसी को कोई रोक-टोक नहीं है. विरोध प्रदर्शन करने वाले अगर किसी के साथ कोई जोर जबरदस्ती करते हैं या दुकान या कोई प्रतिष्ठान बंद कराने की कोशिश करते हैं तो उनके साथ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

भारत बंद का असर

किसान आंदोलन के 13 वें दिन किसान संगठनों के द्वारा भारत बंद के आह्वान के मद्देनजर आज बदरपुर बॉर्डर पर सुरक्षा इंतजामों के बीच सामान्य रूप से ट्रैफिक चल रहा है बता दें बदरपुर बॉर्डर पर हरियाणा के फरीदाबाद की सीमा दिल्ली से मिलती है. हालांकि यहां पर सुरक्षा इंतजाम अन्य दिनों के अनुसार ही किया गया है. दिल्ली पुलिस के जवानों की तैनाती के साथ ही यहां पर पुलिस बैरियर सहित अन्य सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं.

भारत बंद का असर

आयानगर बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस और प्रशासन द्वारा तमाम ठोस कदम उठाए गए हैं. यहां भारी पुलिस बल के सीआरपीएफ के जवान भी मौजूद हैं लेकिन यहां पर भारत बंद का व्यापक असर देखने को नहीं मिल रहा है. यहां हर दिन की तरह लोग बॉर्डर से आवाजाही कर रहे पा रहे हैं.

वेस्ट दिल्ली में भारत बंद का असर

किसान आंदोलन के कारण आज 13वें दिन भारत बंद को लेकर राजधानी दिल्ली के अलग-अलग बॉर्डर पर पुलिस की जबरदस्त तैनाती है और पुलिस बॉर्डर पर होने वाली छोटी से छोटी गतिविधि पर भी निगरानी रख रही है. पिछले महीने 27 नवंबर से बाहरी दिल्ली के टिकरी बॉर्डर पर बैठे किसान और दूसरी तरफ तैनात जवान के साथ-साथ आज बॉर्डर से करीब आधा किलोमीटर पहले टिकरी मेट्रो स्टेशन के पास भी पूरे रास्ते को ब्लॉक कर दिया गया है और यहां सीमेंट के बड़े-बड़े स्लैप डाल कर रास्ता बंद कर दिया गया है जिससे कि कोई भी वाहन या व्यक्ति इधर आने की कोशिश ना करें. इसके साथ ही यहां दिल्ली पुलिस के जवानों के साथ-साथ ब्लैक कमांडो और बीएसएफ की रैपिड एक्शन फोर्स के जवान भी तैनात हैं.

टिकरी बॉर्डर पर भारत बंद का असर

किसान आंदोलन के मद्देनजर आज भारत बंद का एलान किया गया और देश की राजधानी दिल्ली में सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी ने भी इस बंद का पूरी तरह समर्थन करने का दावा किया लेकिन साढ़े 11 बजे तक वेस्ट दिल्ली की सड़कों पर ना तो बंद का कोई असर दिखा और ना ही सड़क पर कोई आम आदमी पार्टी का नेता.

गाजियाबाद मंडी में भारत बंद का असर

गाजियाबाद के नवयुग मार्केट स्थित पुरानी सब्जी मंडी में बंद का असर नहीं देखने को मिला. आम दिनों की तरह आज भी पुरानी सब्जी मंडी में लोग खरीददारी करते नजर आए. पुरानी सब्जी मंडी के अध्यक्ष श्रीपाल यादव ने बताया कि मंडी आम दिनों की तरह आज भी सामान्य रूप से खुली हुई है. पुरानी सब्जी मंडी को आज खोला गया है क्योंकि आसपास के गांवों से किसान हरी सब्जियां बेचने आते हैं. मंडी के बंद होने से किसानों को खासा समस्या हो सकती थी क्योंकि हरी सब्जियां दिन-के-दिन ही बेचनी होती है वरना खराब हो जाती हैं. हालांकि ग्राहकों की संख्या में गिरावट देखने को मिली.

Last Updated :Dec 8, 2020, 4:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.