ETV Bharat / city

युवक को डंडे से पीटने वाले व्यक्ति का एक और वीडियो वायरल, गाजियाबाद पुलिस ने शुरू की तलाश

author img

By

Published : Sep 13, 2022, 1:43 PM IST

गाजियाबाद में गरीब युवक को डंडे से पीटने वाले व्यक्ति का एक और वीडियो सामने आया है जिसमें वह शराब पीते हुए गाड़ी चला रहा (man drinking liquor in car ghaziabad) है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने टीम गठित कर दबिश करनी शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही व्यक्ति को गिरफ्तार किया जाएगा.

drinking alcohol while driving car video ghaziabad
कार चलाते हुए शराब पीने का वीडियो गाजियाबाद

नई दिल्ली/गाजियाबाद: जिले में गरीब युवक की डंडे से पिटाई करने वाले व्यक्ति का वीडियो वायरल होने के बाद उसी व्यक्ति का एक और वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में यह व्यक्ति कार चलाते हुए शराब पीने (man drinking liquor in car ghaziabad) के साथ गाड़ी में ही अवैध हथियार भी लहरा रहा है. एक ही शख्स के दो वीडियो लगातार वायरल होने के बाद अब पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है.

मामला गाजियाबाद के कविनगर थाना क्षेत्र का है जहां एक ही व्यक्ति के दो वीडियो सामने आए हैं. व्यक्ति का नाम प्रदीप यादव बताया जा रहा है जो बम्हेटा क्षेत्र का रहने वाल है. सोमवार को व्यक्ति के युवक को डंडे से पीटने का वीडियो सामने आया था जिसके बाद व्यक्ति का अन्य विवादित वीडियो सामने आया है जिसे पुलिस ने संज्ञान में लेकर दबिश शुरू कर दी है. मामले में पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी.

कार चलाते हुए शराब पीने का वीडियो

यह भी पढ़ें-गाजियाबाद में युवक की डंडे से पिटाई, वीडियो वायरल

वायरल हुए दोनों ही वीडियो में व्यक्ति की हरकतों को देखकर लग रहा है या तो वह रसूख दिखाने के लिए ऐसा कर रहा है, या फिर वह आपराधिक प्रवृति का है. हालांकि यह अभी जांच का विषय है. पहली वीडियो में जहां व्यक्ति युवक को पीटते हुए दिखाई दे रहा है वहीं दूसरी वीडियो में वह शराब पीते हुए गाड़ी चलाते हुए दिख रहा है. इसी वीडियो में टशन दिखाने के लिए वह अवैध हथियार भी लहराते हुए दिखाई दे रहा है. पुलिस को शक है कि सोशल मीडिया रील बनाने के लिए तो जानबूझकर इस तरह की हरकत नहीं की गई है. मामले पर बात करते हुए सीओ रितेश त्रिपाठी ने बताया की व्यक्ति को गिरफ्तार करने के लिए टीम का गठन कर दिया गया है और जल्द ही व्यक्ति की गिरफ्तारी की जाएगी.

युवक की डंडे से पिटाई का वीडियो

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.