ETV Bharat / city

जंतर-मंतर विवादित नारेबाजी : आज सरेंडर करेगा पिंकी चौधरी, वीडियो जारी कर दी जानकारी

author img

By

Published : Aug 30, 2021, 6:49 PM IST

Updated : Aug 31, 2021, 9:14 AM IST

दिल्ली के जंतर-मंतर पर विवादित नारेबाजी के आरोपी हिंदू रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पिंकी चौधरी ने एक वीडियो जारी कर सरेंडर करने की जानकारी दी है. उसने कहा है कि वह मंगलवार यानी आज 12 बजे कनॉट प्लेस थाने में गिरफ्तारी देगा.

accused of shouting controversial slogans at Jantar Mantar Pinky Chaudhary released video  for information about surrender
कल सरेंडर करेगा पिंकी चौधरी

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी के जंतर-मंतर में विवादित नारेबाजी मामले में आरोपी पिंकी चौधरी ने आज सरेंडर करने की बात कही है. उसने वीडियो जारी करके कहा कि वह न्यायालय का सम्मान करता है. इसलिये आज यानी मंगलवार को दिल्ली के कनॉट प्लेस थाने में सरेंडर करेगा. उसने सरेंडर करने की टाइमिंग भी बताई है. इससे पूर्व पिंकी चौधरी ने अदालत के समक्ष अग्रिम जमानत के लिए याचिका लगाई थी जिसे अदालत ने खारिज कर दिया था.

हिंदू रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पिंकी चौधरी ने वीडियो में बताया कि वह 12 बजे के आसपास कनॉट प्लेस थाने में अपनी गिरफ्तारी देगा. उसने कहा कि वह जांच में पुलिस का पूरा सहयोग करेगा. उसने कहा कि मैं कभी भागा नहीं था. मैं न्यायालय की शरण में गया था. पिंकी चौधरी ने अपने ऊपर लगे हुए आरोपों से इनकार किया. उसने सभी से अपील की है कि सभी लोग उसका सहयोग करें. पिंकी चौधरी ने फिर बताया कि जेल जाने के बाद भी उसका आंदोलन नहीं रुकेगा.

कल सरेंडर करेगा पिंकी चौधरी

जंतर मंतर पर भड़काऊ नारेबाजी: हाई कोर्ट का पिंकी चौधरी की गिरफ्तारी पर रोक से इनकार

हालांकि पूर्व में पिंकी चौधरी ने एक वीडियो जारी करके दिल्ली के जंतर मंतर पर हुई नारेबाजी की जिम्मेदारी ली थी, लेकिन यह भी कहा था कि उसने कोई गलत नारेबाजी नहीं की थी. न्यायालय से भी पिंकी चौधरी को राहत नहीं मिल पाई, जिसके बाद अब पिंकी चौधरी को सरेंडर करना पड़ेगा.

जानकारी के अनुसार सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता अश्वनी उपाध्याय द्वारा रविवार (8 अगस्त) को जंतर मंतर पर प्रदर्शन का आयोजन किया गया था. इसके लिए दिल्ली पुलिस की तरफ से अनुमति नहीं दी गई थी, लेकिन इसके बावजूद यह आयोजन किया गया था. इसमें सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया था. इस प्रदर्शन के कुछ वीडियो वायरल हुए थे, जिसमें प्रदर्शनकारी एक धर्म समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक नारे लगा रहे थे. भारत जोड़ो मूवमेंट के तहत आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में लोगों ने जमकर एक समुदाय के खिलाफ नारेबाजी की. यह वीडियो टि्वटर पर वायरल हुआ था, जिसके बाद कनॉट प्लेस थाना पुलिस ने इसे लेकर एफआईआर दर्ज की थी.

इस मामले में कनॉट प्लेस पुलिस ने आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पिंकी चौधरी एफआईआर दर्ज होने के बाद से फरार चल रहा था. पुलिस से बचने के लिए पिंकी चौधरी ने अग्रिम जमानत लेने का प्रयास किया, लेकिन कामयाब नहीं हुआ. अपने वीडियो में पिंकी चौधरी ने दावा किया है कि जंतर-मंतर पर उसके साथियों ने कुछ गलत नहीं किया. जांच में सहयोग के लिए वह आज यानी मंगलवार को दोपहर 12 बजे सरेंडर करेगा.

Last Updated : Aug 31, 2021, 9:14 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.