ETV Bharat / city

बुजुर्ग पिटाई मामला: पुलिस रिमांड पर आरोपी प्रवेश, पढ़ें क्या है रंगदारी मामले का कनेक्शन

author img

By

Published : Jun 24, 2021, 8:30 PM IST

Updated : Jul 17, 2021, 6:39 AM IST

बुजुर्ग की पिटाई मामले में जेल में बंद प्रवेश गुर्जर को भले ही जमानत मिल गई हो लेकिन फिलहाल उसकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं. दरअसल रंगदारी के एक मामले में कोर्ट ने उसे 6 घंटे के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. बड़ी बात ये है कि बुजुर्ग की पिटाई और रंगदारी मामले एक दूसरे से जुड़े हैं. पढ़ें क्या हैं दोनों मामलों का कनेक्शन...

pravesh gurjar
प्रवेश गुर्जर

नई दिल्ली/गाजियाबाद: लोनी बॉर्डर इलाके में बुजुर्ग की पिटाई के मामले के बाद से जेल में बंद मुख्य आरोपी प्रवेश गुर्जर 6 घंटे तक पुलिस रिमांड पर रहेगा. दरअसल पुलिस ने रंगदारी मामले में प्रवेश गुर्जर की रिमांड की मांग की थी. जिसके बाद कोर्ट ने 6 घंटे की पुलिस रिमांड दी है.

आपको बता दें, कल बुजुर्ग से मारपीट मामले में भी पुलिस ने रिमांड की मांग की थी, लेकिन कोर्ट ने मारपीट मामले में पुलिस को कस्टडी रिमांड देने से इनकार कर दिया था और अर्जी खारिज कर दी थी. जिसके बाद अब पुलिस ने रंगदारी के मामले में रिमांड की अर्जी दाखिल की.

पुलिस रिमांड पर आरोपी प्रवेश

मारपीट और रंगदारी मामले का है कनेक्शन

बुजुर्ग से पिटाई के मामले में मुख्य आरोपी प्रवेश गुर्जर को डासना जेल मे भेजा गया है. माना जा रहा है कि पिटाई मामले में जिस मोबाइल से वीडियो बनाया गया उस मामले में भी आरोपी प्रवेश से पूछताछ हो सकती है. हालांकि रंगदारी और बुजुर्ग की पिटाई का मामला अलग-अलग है. लेकिन दोनों मामलों का कनेक्शन इसलिए है क्योंकि रंगदारी मांगने का आरोप पिटाई मामले के ही अन्य आरोपी ने लगाया है.

ये भी पढ़ें: बुजुर्ग पिटाई मामला : कोर्ट ने खारिज की प्रवेश गुर्जर की रिमांड की मांग

सभी आरोपियों को मिली जमानत

बड़ी बात ये है कि बुजुर्ग पिटाई मामले के सभी आरोपियों को जमानत मिल चुकी है. फिलहाल एक प्रवेश गुर्जर ही रंगदारी के मामले में जमानत न मिलने की वजह से जेल में बंद है. ऐसे में अगर मोबाइल को लेकर पुलिस को कोई जानकारी मिलती है, जिससे वीडियो शूट किया गया था तो मामला पुलिस के लिए स्ट्रॉन्ग हो सकता है. हालांकि देखना यह होगा कि 6 घंटे के पुलिस कस्टडी रिमांड में प्रवेश से पुलिस क्या-क्या जानकारियां जुटा पाती है. क्योंकि मुख्य रूप से यह रिमांड रंगदारी के मामले में पूछताछ के लिए मिला है.

Last Updated : Jul 17, 2021, 6:39 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.