ETV Bharat / city

युवकों ने 21 साल के लड़के को मारी गोली, मौत

author img

By

Published : Dec 28, 2019, 5:27 PM IST

21 साल का मोहिल वॉलीबॉल का खिलाड़ी था. शुक्रवार की रात तब वो अभ्यास कर अपने पिता के साथ घर लौट रहा था. इस दौरान आधा दर्जन युवकों ने उसकी कार को रोक लिया और गोली मारकर उसकी हत्या कर दी.

volleyball player murder in palwal
लड़के को मारी गोली

नई दिल्ली/फरीदाबाद : होली पर्व के दौरान हुई मामूली कहासुनी का बदला आधा दर्जन युवकों ने 21 साल के युवक को गोली मारकर दी. मामला मुंडकटी थाना क्षेत्र अंतर्गत बंचारी गांव से सामने आया है. जहां रंजिश को लेकर आधा दर्जन युवको ने मिलकर कार सवार 21 साल के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी.

आपसी रंजिश में वॉलीबॉल खिलाड़ी की हत्या

लड़के को मारी गोली
मुंडकटी थाना प्रभारी रमेश कुमार ने बताया कि 21 साल का मोहिल वॉलीबॉल का खिलाड़ी था और वो रोज अभ्यास के लिए बंचारी गांव जाया करता था. शुक्रवार की रात करीब आठ बजे जब मोहित अपने पिता के साथ गांव से कार में सवार होकर वापस होडल की तरफ आ रहा था. तभी दो बाइक पर सवार होकर आए बंचारी गांव के निवासी अरुण उर्फ अन्नू, विनोद, यशवीर, धनोज और उनके दो साथियो ने कार को रुकवाया.

कार के रुकते ही विनोद ने मोहित के पिता को पकड़ लिया, जबकि दूसरे साथियों ने मोहित पर गोली चला दी और मौके से फरार हो गए. गोली मोहित की गर्दन में लगी. जिससे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पुलिस ने दर्ज किया मामला
वहीं मृतक के परिजनों के मुताबिक मोहित की आरोपी अरुण उर्फ अन्नू के साथ होली के पर्व पर किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी. जिसकी रंजिश रखते हुए शुक्रवार की रात अरुण ने अपने साथियो के साथ मिलकर मोहित की गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं पुलिस ने मामले में शिकायत के आधार पर सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Intro:एंकर:-पलवल, मुंडकटी थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव बंचारी में होली के पर्व पर हुई मामूली कहासुनी की रंजिश को लेकर आधा दर्जन युवको ने मिलकर कार सवार एक 21 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने मामले में मृतक के पिता की शिकायत पर चार नामजद व दो अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Body:वीओ:-पलवल, मुंडकटी थाना प्रभारी रमेश कुमार ने बताया कि होडल निवासी अधिवक्ता लाखाराम ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका 21 वर्षीय बेटा मोहित बॉलीबाल का खिलाडी है और वह रोजाना अभ्यास करने के लिए पैतृक गांव बंचारी में जाता था। शुक्रवार की रात को करीब आठ बजे मोहित के अभ्यास करने के बाद वह और उसका बेटा मोहित गांव से कार में सवार होकर वापस होडल की तरफ आ रहे थे। तभी दो बाइक पर सवार होकर आए गांव बंचारी निवासी अरुण उर्फ अन्नू, विनोद , यशवीर, धनोज व उनके दो अन्य साथियो ने उनकी कार के आगे अपनी बाइक को लगाकर कार को रुकवा लिया और कार के रुकते ही विनोद ने पीडि़त की कनपटी पर पिस्तौल लगा दिया और यशवीर ने उसे पकड़ लिया व धनोज ने उसके बेटे मोहित को पकड़ लिया और अरुण उर्फ अन्नू ने मोहित पर गोली चला दी। गोली मोहित की गर्दन में लगी। जिससे वह गभीर रूप से घायल हो गया और सभी आरोपी बाइक पर सवार होकर मौके से फरार हो गए। घायल को उपचार के लिए पलवल के सिविल अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार मृतक मोहित की आरोपी अरुण उर्फ अन्नू के साथ होली के पर्व पर किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। जिसकी रंजिस रखते हुए शुक्रवार की रात को अरुण ने अपने साथियो के साथ मिलकर मोहित की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने मामले में शिकायत के आधार पर सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर शनिवार की सुबह शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा उनके ठिकानो पर दबिश दी जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

बाइट :- मुंडकटी थाना प्रभारी रमेश कुमार फाइल न. 3
बाइट:-अशोक, मृतक का चाचा, फाइल:-4Conclusion:hr_pal_03_murder_vis_bite_hrc10002
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.