ETV Bharat / city

फरीदाबाद: टैक्सी चालक की हत्या करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Jan 12, 2021, 11:45 PM IST

पुलिस ने आरोपियों को जाजरू और नाबालिग आरोपी को नोएडा में उसकी बहन के घर से गिरफ्तार किया है. डीएलएफ क्राइम ब्रांच ने आरोपियों से लूटा गया मोबाइल फोन बरामद कर लिया है और अब कोर्ट में पेश कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

two accused arrested by crime branch who killed a taxi driver in faridabad
फरीदाबाद

नई दिल्ली/फरीदाबाद: टैक्सी चालक की गला रेत कर हत्या के मामले में क्राइम ब्रांच को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. हत्या के मामले मे किशोर सहित दो आरोपियों को क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी राहुल जाजरू कॉलोनी का रहने वाला है और दूसरा नाबालिग आरोपी इसी इलाके का रहने वाला है.

पुलिस अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि 6 जनवरी को आरोपियों ने लूट की योजना बनाई और बल्लभगढ़ में बर्तन की दुकान से चाकू खरीद लिया. इसके बाद आरोपियों ने शाम के समय फरीदाबाद के सेक्टर 20 से जाजरू जाने के लिए ओला कार बुक की.

ओला कार शाहपुरा गांव के नजदीक पहुंची तो आरोपियों ने कार को रुकवा कर किराया पूछा और किराया देने के बहाने मौका मिलते ही पीछे से चालक की गर्दन पर चाकू से वार कर दिया. हमला करने के बाद चालक को पिछली सीट पर खींचकर उसके सीने पर कई बार वार किए गए जिससे उसकी मौत हो गई.

आरोपियों ने कार चालक की जेब से उसका मोबाइल निकाल लिया फिर थोड़ी दूर पर जाकर कार को छोड़कर फरार हो गए. जिस पर आरोपीयों के खिलाफ सदर बल्लभगढ़ में हत्या का मामला दर्ज किया गया था.

ये भी पढ़ें: पलवल: लूट करने वाले 5 बदमाश गिरफ्तार, 30 दिसंबर को लूटा था अनाज ने भरा ट्रक

पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया था कि मृतक राजकुमार निवासी संजय कॉलोनी सेक्टर 23 का रहने वाला है और ओला में कार चलाने का काम करता है. मामले की जांच क्राइम ब्रांच डीएलएफ को सौंपी गई थी जिसके बाद घटनास्थल से प्राप्त किए गए साक्ष्यों के आधार पर और अपनी विशेष सूत्रों की मदद से पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने आरोपियों को जाजरू और नाबालिग आरोपी को नोएडा में उसकी बहन के घर से गिरफ्तार किया है. डीएलएफ क्राइम ब्रांच ने आरोपियों से लूटा गया मोबाइल फोन बरामद कर लिया है और अब कोर्ट में पेश कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.