ETV Bharat / city

5 मौत का जिम्मेदार, एक साल से फरार, 25 हजार का इनामी जहरीली शराब का सौदागर गिरफ्तार

author img

By

Published : Aug 21, 2021, 8:49 PM IST

फरीदाबाद पुलिस (faridabad police) ने जहरीली शराब बनाने वाले इनामी को गिरफ्तार किया है. 2020 में उस पर डेयरी में नकली शराब (fake liquor) बनाने का आरोप है और 25 हजार रुपये का इनाम भी रखा गया था.

poisonous-liquor-smuggler-arrested-faridabad
जहरीली शराब बनाने वाला इनामी बदमाश गिरफ्तार

नई दिल्ली/फरीदाबादः क्राइम ब्रांच सेक्टर-17 की टीम ने जहरीली शराब (faridabad police fake liquor) बनाने के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को काबू किया है. आरोपी जितेंद्र उर्फ जीतू पलवल जिले के गांव धतिर का रहने वाला है. 2020 में आरोपी अपने साथी अजीत जो मिन्डकोला का रहने वाला है उसके साथ मिलकर अपने गांव धतीर के खेतों मे बनी डेयरी पर नकली शराब बनाता था. ये लोग नकली जहरीली शराब (Poisonous Liquor ) को फरीदाबाद के गांव नरियाला और पन्हैडा के ठेकेदारों और सेल्समैनों के साथ मिलीभगत करके सस्ते रेटों में ठेके पर बेच देते थे.

उस नकली जहरीली शराब को पीने के कारण वर्ष 2020 में फरीदाबाद में 5 व्यक्तियों की मौत हो गई थी और कई गम्भीर हालत में अस्पताल में भर्ती हुये थे. जिस पर आरोपियों के खिलाफ एक्साइज एक्ट और भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत चार मामले दर्ज किये गये थे जिसमें दो सदर थाना और दो थाना छायंसा में दर्ज किए गए थे. इसके बाद से ही आरोपी जितेंद्र फरार चल रहा था जिस पर पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम रखा था.

ये भी पढ़ेंः रक्षाबंधन त्योहार पर कोरोना की मार, राखी बनाने वालों का मेहनताना निकलना हुआ मुश्किल

प्रभारी क्राइम ब्रांच सेक्टर-17 ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी जितेन्द्र उर्फ जीतू गिरफ्तारी से बचने के लिये काफी दिनों से घर से भागा हुआ था. क्राइम ब्रांच सेक्टर-17 की टीम ने विशेष सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर आरोपी को ओल्ड रेलवे स्टेशन फरीदाबाद के पास से गिरफतार किया. जिसको अदालत में पेश करके 2 दिन पुलिस रिमांड पर लिया गया.

ये भी पढ़ेंः जानें कहां बांस से बनी राखियों से सजेंगी भाइयों की कलाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.