ETV Bharat / city

मारुति सुजुकी का क्वालिटी सर्कल प्रोग्राम, क्वालिटी इंप्रूव पर हुई बात

author img

By

Published : Dec 22, 2019, 11:41 PM IST

आज मारुति सुजुकी के वेंडर कंपनी ने भी क्वालिटी सर्कल प्रोग्राम का आयोजन किया है. ये प्रोग्राम ऑटो सेक्टर में चल रही मंदी के बीच क्वालिटी को कैसे इंप्रूव किया जाए इसको लेकर आयोजित किया गया है.

maruti suzuki quality program held in faridabad
मारुति सुजुकी का हुआ क्वालिटी सर्कल प्रोग्राम

नई दिल्ली\फरीदाबादः आज मारुति सुजुकी के वेंडर कंपनी ने क्वालिटी सर्किल प्रोग्राम का आयोजन किया. ये प्रोग्राम ऑटो सेक्टर में चल रही मंदी के बीच क्वालिटी को कैसे इंप्रूव किया जाए इसको लेकर आयोजित किया गया है. प्रोग्राम में मारुति सुजुकी के क्वालिटी चीफ सुल्तान सिंह ने कहा की चुनौती भरे माहौल में अपने आप को प्रूव करना एक बड़ी चुनौती होती है और कोई भी कंपनी एक साथ बड़ी नहीं होती.

फरीदाबाद में हुआ मारुति सुजुकी क्वालिटी सर्कल प्रोग्राम

मंदी पर कैसे लगेगी लगाम
वहीं वेंडर कंपनी इंपीरियल ऑटो के एमडी तरुण लांबा ने कहा कि देश में ऑटो सेक्टर में चल रही मंदी में जल्द ही सुधार आने के आसार हैं. उन्होंने कहा कि ये मंदी अस्थिर दिख रही है. उन्होंने कहा कि इस मंदी पर जल्द ही काबू पा लिया जाएगा. इसको लेकर ऑटो सेक्टर भी हर संभव कोशिश कर रहा है. उन्होंने कहा कि विश्व मंदी के बीच कैसे क्वालिटी को और बेहतर किया जा सकता है इस बात पर ध्यान देने की जरूरत है.

क्वालिटी सर्किल प्रोग्राम का आयोजन
इंपीरियल ऑटो के एमडी तरूण लांबा ने कहा कि मंदी पर लगाम लगाने के लिए लोगों को जागरूक करना सबसे जरूरी है. उन्होंने कहा कि इसके लिए जागरुकता कैंप लगाए जा रहे हैं. इसके अलावा आज मारुति सुजुकी के वेंडर कंपनी ने भी क्वालिटी सर्कल प्रोग्राम का आयोजन किया है. उन्होंने बताया कि ये प्रोग्राम ऑटो सेक्टर में चल रही मंदी के बीच क्वालिटी को कैसे इंप्रूव किया जाए इसको लेकर आयोजित किया गया है. उन्होंने कहा कि आज के चुनौती भरी सोसाइटी के बीच खुद को प्रूव करना ही सबसे बड़ी जीत है.

Intro:एंकर- ऑटो सेक्टर में चल रही मंदी के बीच क्वालिटी को कैसे इंप्रूव किया जाए इसको लेकर मारुति सुजुकी के वेंडर कंपनी ने किया क्वालिटी सर्कल प्रोग्राम का आयोजन। इस दौरान मारुति सुजुकी के क्वालिटी चीफ सुल्तान सिंह ने कहा की चुनौती भरे माहौल में अपने आप को प्रूव करना एक बड़ी चुनौती होता है और कोई भी कंपनी एक साथ बड़ी नहीं होती।Body:
वही वेंडर कंपनी इंपीरियल ऑटो के एमडी तरुण लाम्बा ने कहा कि देश में ऑटो सेक्टर में चल रही मंडी में जल्द ही सुधार आने के आसार हैं। यह मंदी टेंपरेरी दिख रही है। विश्व मंदी के बीच कैसे क्वालिटी को और बेहतर किया जा सकता है इस बात पर ध्यान देने की जरूरत है।

बाइट - तरुण लाम्बा, एमडी इम्पीरियल ऑटोConclusion:hr_far_03_quality_circle_program_vis_bite_7203403
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.