ETV Bharat / city

महिला सुरक्षा को लेकर चिंतित जया प्रदा, 'आरोपियों को जल्द दें फांसी'

author img

By

Published : Dec 2, 2019, 11:40 PM IST

राज्यसभा सांसद एवं फिल्म अभिनेत्री जया प्रदा फरीदाबाद के तिगांव में पहुंची. यहां उन्होंने महिलाओं के प्रति हो रहे अत्याचारों पर संसद व अदालत से सख्त रुख दिखाए जाने की बात कही.

jaya prada speaks on women safety issues in faridabad
महिला सुरक्षा को लेकर जया प्रदा का बयान

नई दिल्ली/फरीदाबाद : राज्यसभा सांसद एवं फिल्म अभिनेत्री जया प्रदा ने तिगांव पहुंचकर विधायक राजेश नागर को जीत की बधाई दी. इस मौके पर राज्यसभा सांसद जया प्रदा ने कहा कि राजेश नागर के परिवार से उनके बहुत पुराने सम्बंध हैं, जिसको लेकर वह आज राजेश नागर को विधायक बनने पर जीत की बधाई देने आई हैं.

महिला सुरक्षा को लेकर जया प्रदा का बयान

जय प्रदा ने साथ ही कहा कि महिलाओं के प्रति होने वाले अत्याचारों को लेकर संसद और अदालत को विशेष काम करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि फैसले ऐसे हों कि नजीर बने और लोग इस प्रकार के अत्याचार करने से दूर रहें. उन्होंने कहा कि निर्भया केस में अभी कार्रवाई चली रही थी कि हैदराबाद में दूसरा केस आ गया. हमें सोचना होगा कि हम कैसा समाज चाहते हैं.


इस दौरान राजेश नागर ने कहा कि राज्यसभा सांसद जया प्रदा संसद में गंभीर मुद्दे उठाती रही हैं. वह हर महिला सांसद के लिए प्रेरणा हैम. उन्होंने महिलाओं के खिलाफ अपशब्द बोलने वालों को भी धूल चटाई है. इस मौके पर कार्यकर्ता एवं नागर परिवार मौजूद रहा.वहीं उन्होंने विधायक राजेश नागर की तरीफ करते हुए कहा कि राजेश नागर जमीन से जुड़े हुए नेता हैं, जब वह विधायक नहीं थे तब भी उन्होंने जनता की सेवा की और अब जीतने के बाद वह ज्यादा ताकत से जनता की सेवा करेंगे.

Intro:महिलाओं के प्रति अत्याचारों पर संसद व अदालत सख्त रुख दिखाए - जया प्रदा
भाजपा विधायक राजेश नागर को जीत की बधाई देने पहुंची पूर्व सांसद एवं अभिनेत्री जयाप्रदा

फरीदाबाद। पूर्व सांसद एवं फिल्म अभिनेत्री जया प्रदा ने तिगांव पहुंचकर विधायक राजेश नागर को जीत की बधाई दी। इस अवसर पर विधायक राजेश नागर ने उन्हें पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। इस मौके पर राज्यसभा सांसद जया प्रदा ने कहा कि राजेश नागर के परिवार से उनके बहुत पुराने सम्बंध हैं, जिसको लेकर वह आज राजेश नागर को विधायक बनने पर जीत की बधाई देने आई हैं। जया प्रदा ने कहा कि वह देवतुल्य तिगांव विधानसभा की जनता का भी आभार प्रकट करती हैं। जिन्होंने भारी मतों से राजेश नागर को विजयी बनाकर विधानसभा भेजा। उन्होंने तिगांव की जनता को भरोसा दिलाया कि अब राजेश नागर के नेतृत्व में इस विधानसभा में सबसे ज्यादा विकास कार्य करवाए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि राजेश नागर जमीन से जुड़े हुए नेता हैं, जब वह विधायक नहीं थे तब भी उन्होंने जनता की सेवा की और अब जीतने के बाद वह ज्यादा ताकत से जनता की सेवा करेंगे। एक सवाल के जवाब में जयप्रदा ने कहा कि महिलाओं के प्रति होने वाले अत्याचारों को लेकर संसद और अदालत को विशेष काम करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि फैसले ऐसे हों कि नजीर बने और लोग इस प्रकार के अत्याचार करने से दूर रहें। उन्होंने कहा कि निर्भया केस में अभी कार्रवाई चली रही थी कि हैदराबाद में दूसरा केस आ गया। हमें सोचना होगा कि हम कैसा समाज चाहते हैं। विधायक राजेश नागर ने राज्यसभा सांसद जया प्रदा की तारीफ करते हुए कहा कि वह संसद में गंभीर मुद्दे उठाती रही हैं। वह हर महिला सांसद के लिए प्रेरणा है। उन्होंने महिलाओं के खिलाफ अपशब्द बोलने वालों को भी धूल चटाई है। इस मौके पर कार्यकर्ता एवं नागर परिवार मौजूद रहा।

बाईट-पूर्व सांसद एवं फिल्म अभिनेत्री जया प्रदाBody:hr_far_05_jaya_prada_vis_bite_7203403_Conclusion:hr_far_05_jaya_prada_vis_bite_7203403_
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.