ETV Bharat / city

पलवल: मिठाई की दुकानों पर स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी, दुकानदारों में मचा हड़कंप

author img

By

Published : Oct 6, 2020, 10:38 PM IST

health department raids at sweets shops in palwal
पलवल मिठाई दुकान स्वास्थ्य विभाग छापेमारी पलवल स्वास्थ्य विभाग छापेमारी मिठाई दुकान पलवल खबर

पलवल में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मिठाई की दुकानों पर छापेमारी की और मिठाईयों के सैंपल लिए गए. विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अगर किसी दुकान में मिलावटी मिठाई बेची गई तो दुकानदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. दुकानदारों को मिठाई बनाने की तिथि और बेचने की तिथि के बारे में पूरी जानकारी देने को कहा है.

नई दिल्ली/पलवल: दीपावली के त्यौहार पर मिलावटी मिठाइयां बेच लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वाले दुकानदारों की अब खैर नहीं होगी. ऐसे दुकानदारों पर नकेल कसने के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कमर कसली है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा किठवाड़ी रोड स्थित दुकानों पर छापामार कार्रवाई के दौरान बर्फी और मिल्क केक के सैंपल लिए गए है.

छापेमारी दुकानदारों में मचा हड़कंप

स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई से दुकानदारों में मचा हड़कंप

स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई देखकर दुकानदारों में हड़कंप मच गया. उत्तरप्रदेश से सटा होने के चलते पलवल जिले में नकली खोया और दूध से बने उत्पादन की सप्लाई जोरों पर की जाती है. जब कि दीपावली जैसे त्यौहार पर मिठाई की बढ़ती मांग के चलते मिलावट खोरी का धंधा बढ़ जाता है. लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करते हुए कुछ दूकानदार नकली खोये की मिठाइयां बेचकर मोटा मुनाफा सीजन में कमा लेते है. जिसे संज्ञान में लेते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मिठाई की दुकानों पर छापा मार कार्रवाई की और दुकानों से लिए गए सैंपल जांच के लिए लैब भेज दिए हैं.

ग्राहक को सारी जानकारी देना जरूरी

रिपोर्ट आने के बाद अगर लिए गए सैंपल में मिलावट पाई गई तो उस दुकानदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की बात भी अधिकारियों ने कही है. आपको बता दें कि पिछले ही दिनों एक नए नियम के मुताबिक मिठाई की दुकानों पर बेचीं जा रही मिठाई की बनाए जाने की सही तिथि और उसके उपयोग तक की तिथि की जानकारी ग्राहक को देना अनिवार्य कर दिया गया है. इसलिए मिलावट खोरी से बचने के लिए उपभोगता को स्वयं भी जागरूक होना बेहद जरूरी है.

छापामार कार्रवाई के दौरान जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर योगेश मालिक ने बताया कि दीपावली के त्यौहार पर मिलावटी मिठाइयों से आमजन के स्वास्थ्य से किसी तरह का खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि दीपावली पर अक्सर मिलावटी मिठाइयां बेचे जाने के मामले सामने आते है, जिसके लिए मिठाई की दुकानों से सैंपल लेकर जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि आगे भी स्वास्थ्य विभाग की टीम मिठाई की दुकानों पर छापामार कार्रवाई जारी रखेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.