ETV Bharat / city

वाह! फरीदाबाद पुलिस वाह! कार वाले का काटा हेलमेट का चालान

author img

By

Published : Nov 27, 2019, 11:35 AM IST

मोटर व्हीकल एक्ट 2019 लागू होने के बाद से जहां वाहन चालकों में सतर्कता दिखाई दे रही है तो वहीं ट्रैफिक पुलिस की लापरवाही के किस्से बार-बार सामने आ रहे हैं.

faridabad traffic police cuts without helmet challan of a car
पुलिस ने कार वाले का काटा हेलमेट का चालान

नई दिल्ली/फरीदाबादः ट्रैफिक के नए नियम लागू होने के बाद लोग काफी सतर्क होकर रोड पर चल रहे हैं, लेकिन ट्रैफिक पुलिस की लापरवाही उन्हें परेशान कर रही हैं. कुछ ऐसे मामले भी देखने को मिल रहे हैं जिनमें ट्रैफिक पुलिस की छोटी-सी लापरवाही किसी निर्दोष वाहन चालक के लिए बड़ी मुसीबत बन जा रहे हैं. मामला फरीदाबाद का है, जहां एक ट्रैफिककर्मी ने मोटर साइकिल सवार को बिना हेलमेट पकड़ा और होंडा सिटी कार का चालान काट दिया.

पुलिस ने कार वाले का काटा हेलमेट का चालान

कार का चालान देख उड़े होश
चालान कटते ही इसका मैसेज सीधे कार मालिक व एनआईटी निवासी अधिवक्ता राजन भाटिया के पास पहुंच गया. राजन ने देखा कि उनकी होंडा सिटी कार का बगैर हेलमेट चालान कटा है. मैसेज पढ़ते ही उन्होंने मामले की शिकायत ट्रैफिक विभाग के अधिकारियों से की.

उन्होंने इसे मानवीय भूल मानते हुए सुधारने का भरोसा दिया. इस कार का बिना हेलमेट चालान कटने की सूचना तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. ये देखते ही ट्रैफिक कर्मियों ने तुरंत इसे दुरुस्त करने में जुट गए.

ऐसे हुई भूल
शनिवार को पाली गांव के रहने वाले किशन भड़ाना मोटर साइकिल से एनआईटी की तरफ आए थे. वो दशहरा ग्राउंड के रास्ते घर जा रहे थे. इस दौरान उन्होंने हेलमेट नहीं पहना था. चौराहे पर ट्रैफिक कर्मियों ने उन्हें रोक लिया और बिना हेलमेट के एक हजार रुपये का चालान काट दिया. लेकिन चालान काटते समय पुलिस ने मोटरसाइकिल का नंबर डालते हुए छोटी-सी गलती कर दी. पुलिस द्वारा वाहन का नंबर डालते समय मशीन में एक गलत डिजिट टाइप हो गया था. जिसकी वजह से चालान का मैसेज होंडा सिटी कार के मालिक राजन भाटिया के पास पहुंच गया.

बाइक सवार के मुताबिक
वहीं बाइक सवार युवक ने बताया कि वो अपने गांव पाली से सिविल अस्पताल किसी काम से आया था. जहां वो जैसे ही कचौड़ी खाने के लिए रुका तभी पुलिसकर्मी ने उनका हेलमेट चालान काट दिया और ड्राइवर लाइसेंस भी जब्त कर लिया. इस पूरे मामले का खुलासा कोर्ट में उस वक्त हुआ जब बाइक सवार युवक चालान भुगतने के लिए कोर्ट में पहुंचा.

Intro:

एंकर । फरीदाबाद में हरियाणा पुलिस का बड़ा कारनामा सामने आया है जहां हौंडा सिटी कार सवार पर हेलमेट ना होने के चलते ट्रैफिक पुलिस एएसआई ने ₹1000 का चालान काट दिया, सुनने में जरूर अजीब लग रहा है कि गाड़ी चालक पर हेलमेट ना होने का चालान कैसे हो सकता है, जी हां फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस एएसआई ने लापरवाही के चलते हैं यह कारनामा किया है पाली गांव निवासी युवक का हेलमेट चालान किया गया लेकिन चालान में बाइक का नंबर डालने की जगह एनआईटी स्थित नेहरू ग्राउंड निवासी हौंडा सिटी कार का नंबर डाल दिया जिससे हौंडा सिटी कार का हेलमेट ना होने के चलते चालान कट गया और बाइक सवार युवक का भी चालान करते हुए ड्राइवर लाइसेंस जप्त कर लिया गया इस बारे में जब फरीदाबाद ट्रैफिक थाना प्रभारी से बात की गई तो उन्होंने पूरे मामले को साफ करते हुए बताया कि उनके ट्रैफिक पुलिस अधिकारी ने बाइक सवार युवक पर हेलमेट ना होने के चलते ₹1000 का चालान काटा था मगर बाइक का नंबर चालान में गलत होने के कारण वह चालान हौंडा सिटी कार का हो गया अब यह गलती ट्रैफिक पुलिस अधिकारी से हुई है या फिर बाइक पर हौंडा सिटी कार का नंबर डाला हुआ है यह जांच का विषय है।

बाइट। थाना प्रभारी ट्रैफिक पुलिस फरीदाबाद

वही बाइक सवार पीड़ित युवक ने बताया कि वह अपने गांव पाली से सिविल अस्पताल किसी काम से आया था जहां वह जैसे ही कचौड़ी खाने के लिए रुका तभी पुलिसकर्मी ने उनका हेलमेट चालान काट दिया और ड्राइवर लाइसेंस भी जप्त कर लिया इस पूरे मामले का खुलासा कोर्ट में उस वक्त हुआ जब बाइक सवार युवक चालान भुगतने के लिए पहुंचा।


बाइट। बाइक सवार युवक।Body:hr_far_01_police_challan_vis_bite_7203403Conclusion:hr_far_01_police_challan_vis_bite_7203403
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.