ETV Bharat / city

विश्व विकलांग दिवस: पलवल में दिव्यांग खेल और सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन

author img

By

Published : Dec 3, 2019, 10:58 PM IST

divyang sports and cultural competition organized in palwal
विश्व विकलांग दिवस

पलवल के नेता सुषाभ चंद बोस स्टेडियम में विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर जिले में समग्र शिक्षा अभियान के तहत मंगलवार को दो दिवसीय दिव्यांग बच्चों की खेल व सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

नई दिल्ली/पलवल: विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर जिले में समग्र शिक्षा अभियान के तहत मंगलवार को दो दिवसीय दिव्यांग बच्चों की खेल व सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का आयोजन जिले के स्टेडियम नेताजी सुभाष चंद्र बोस किया गया जा रहा है. प्रतियोगिता में पलवल, होड़ल, हथीन व हसनपुर ब्लॉक के दिव्यांग खिलाड़ियों ने भाग लिया.

विश्व विकलांग दिवस पर आयोजन

कार्यक्रम में मौजूद समग्र शिक्षा अभियान के परियोजना अधिकारी ने बताया कि जिला स्तरीय खेल एवं सांस्कूतिक प्रतियोगिता के पहले दिन विभिन्न आयु वर्ग में 100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़, लोंग जंप, शॉट फुट, टग ऑफ वार की प्रतियोगिता आयोजन किया गया.
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता के दूसरे दिन सोलो सांग, सोलो डांस, ग्रुप डांस का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि दिव्यांग बच्चों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं होती है.

'छुपी प्रतिभा को बाहर लाना'
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता का उद्देश्य दिव्यांग बच्चों में छुपी हुई प्रतिभा को बाहर लाना है. उन्होंने कहा कि दिव्यांग बच्चे अपने आप को कमजोर नहीं समझें. इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से दिव्यांग बच्चों को एक मंच प्रदान किया जा रहा है, जिसके माध्यम से उनकों आगे बढ़ने का मौका मिलेगा.

'प्रतिभा के धनी होते हैं दिव्यांगजन'
स्थानीय लोगों का कहा कि दिव्यांगजन प्रतिभा के धनी होते हैं. सामान्य जनों से भी अधिक प्रतिभा उनके अंदर छुपी रहती है, दिव्यांगों को खेल व शिक्षा में आगे बढ़ाकर उनकी प्रतिभा को निखारा जा सकता है.

'अभिभावकों को करें जागरूक'
लोगों का कहना है कि दिव्यांगों के अभिभावकों को जागरूक करना बहुत जरुरी है. दिव्यांग अभिशॉप नहीं हैं, दिव्यांगों ने अपनी प्रतिभा के दम पर देश व प्रदेश में अपना नाम रोशन किया है.

Intro:,एंकर : पलवल, समग्र शिक्षा अभियान के तहत पलवल के नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में आज दो दिवसीय दिव्यांग बच्चों की जिला स्तरीय खेल एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी सुखबीर सिहं ने झंडी दिखाकर किया। इस अवसर पर पलवल,होडल,हथीन व हसनपुर ब्लॉक के दिव्यांग खिलाडियों ने फ्लैग मार्च निकाला।

वीओं : जिला स्तरीय खेल एवं सांस्कूतिक प्रतियोगिता के प्रथम दिन विभिन्न आयु वर्ग में 100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़,लोंग जंप,शॉट फुट, टग ऑफ वार की प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता के दौरान दिव्यांग खिलाडियों ने अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाया। समग्र शिक्षा अभियान के परियोजना अधिकारी हुक्मचंद ने बताया कि प्रतियोगिता के दूसरे दिन सोलो सांग,सोलो डांस,गु्रप डांस का आयोजन किया जाएगा । उन्होंने कहा कि दिव्यांग बच्चों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं होती है। प्रतियोगिता का उद्देश्य दिव्यांग बच्चों में छुपी हुई प्रतिभा को बाहर निकालना है। उन्होंने कहा कि दिव्यांग बच्चे अपने आप को कमजोर नहीं समझें। इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से दिव्यांग बच्चों को एक ऐसा मंच प्रदान किया जा रहा है जिसके माध्यम से उनकों आगे बढने का मौका दिया जाएगा।

बाइट : हुक्म चंद परियोजना समग्र शिक्षा अभियान फाइल नं 3

वीओं : विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर स्थानीय लोगों ने कहा कि दिव्यांगजन प्रतिभा के धनी होते है। सामान्य जनों से भी अधिक प्रतिभा उनके अंदर छुपी रहती है। दिव्यांगों को खेल व शिक्षा मेंं आगे बढाकर उनकी प्रतिभा को निखारा जा सकता है। दिव्यांगों के अभिभावकों को जागरूक करने की जरूरत है। कि दिव्यांगों को अभिशॉप नहीं समझें बल्कि उनकी प्रतिभा को निखारकर सामने लाए। दिव्यांगों ने अपनी प्रतिभा के दम पर देश व प्रदेश में अपना नाम रोशन किया है।

बाइट : सुनील कुमार स्थानीय निवासी फाइल नं 4Body:hr_pal_02_vikalng_khel_kud_prtiyogita_visul_bite_hrc10002Conclusion:hr_pal_02_vikalng_khel_kud_prtiyogita_visul_bite_hrc10002
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.