ETV Bharat / city

दिल्ली में कोरोना की दूसरी लहर के बाद खुला चिड़ियाघर, बच्चों को खूब रोमांचित की जानवरों की गतिविधियां

author img

By

Published : Aug 1, 2021, 10:08 PM IST

कोरोना की दूसरी लहर के बाद से पहली बार दिल्ली का चिड़ियाघर आम लोगों के लिए रविवार से खुल गया है. रविवार को छुट्टी का दिन होने के कारण यहां लोगों की अच्छी खासी संख्या नजर आई. जानवरों की गतिविधियां बच्चों को खूब रोमांचित करती दिखी. देखिए चिड़ियाघर से ईटीवी भारत की यह खास रिपोर्ट.

zoo open in delhi, दिल्ली का चिड़ियाघर
दिल्ली में खुला चिड़ियाघर

नई दिल्ली: दिल्ली का चिड़ियाघर रविवार से आम लोगों के लिए खुल गया है. ये पिछले तीन महीने से ज्यादा समय से बंद था. हालांकि, इससे पहले भी यह कुछ समय के लिए ही खुला था, जब कोरोना के मामले कम होने लगे थे. अब इसे खोलने पर विशेष ध्यान रखा जा रहा है कि यहां से कोरोना संक्रमण की आशंका बिल्कुल ना रहे.

कोरोना के मद्देनजर एंट्री से लेकर अंदर घूमने फिरने तक की व्यवस्था में कुछ एहतियात बरता जा रहा है. इसे लेकर ईटीवी भारत ने चिड़ियाघर के डायरेक्टर रमेश पांडेय से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि उम्मीद के विपरीत लोगों का रिस्पांस काफी अच्छा है. हमें अंदाजा नहीं था कि पहले ही दिन इतनी बड़ी संख्या में लोग आएंगे. सुबह बारिश के बावजूद लोग यहां घूमने आए.

रमेश पांडेय ने बताया कि कोरोना के मद्देनजर हर दिन आने वाले लोगों की संख्या पर कैपिंग लगा दी गई है. अब हर शिफ्ट में 1500-1500 लोगों के ही चिड़ियाघर में आने की अनुमति होगी. पहली शिफ्ट सुबह 8 बजे से 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक की होगी. उन्होंने बताया कि बीच के एक घंटे में 12 से 1 के बीच सैनिटाइजेशन का काम होगा.

दिल्ली में खुला चिड़ियाघर
बता दें कि चिड़ियाघर में एंट्री पूरी तरह से ऑनलाइन माध्यम से होगी. इसके लिए चिड़ियाघर की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन टिकट ले सकते हैं. टिकट की बुकिंग हर दिन के स्लॉट के हिसाब से ही होगी. हालांकि, चिड़ियाघर के एंट्री गेट पर क्यूआर कोड की भी व्यवस्था है, लेकिन उसके जरिए तभी टिकट बुक हो सकेगा, जब ऑनलाइन स्लॉट में टिकट खाली हो.

पढ़ें: Friendship Day जैसे स्पेशल डेज़ मनाने पर निर्भया केस में आरोपी पक्ष के वकील रहे एपी सिंह को क्यों है परेशानी

वहीं, आम लोगों के लिए राहत की बात यह भी है कि एक बार ऑनलाइन टिकट लेने के बाद आप उसे तीन बार तक री-शेड्यूल कर सकते हैं. अभी सप्ताह के 6 दिन चिड़ियाघर खुला रहेगा, शुक्रवार को यह बंद रहेगा. वहीं, बीता कुछ समय चिड़ियाघर के लिए भी काफी चुनौतीपूर्ण रहा है. कोरोना के बाद बर्ड फ्लू के दौरान भी यहां की व्यवस्था काफी चुनौतीपूर्ण रही.

चिड़ियाघर के डायरेक्टर रमेश पांडेय ने बताया कि कई चिड़ियाघरों के शेर कोरोना के शिकार हुए, इसे देखते हुए हमने खास एहतियात बरता. उन्होंने बताया कि बर्ड फ्लू के लिए हमने ड्रिल चलाया था. पोटेशियम परमैग्नेट फिरकॉन और चूने का छिड़काव लगातार किया गया. चिड़ियों की हेल्थ मॉनिटरिंग के लिए अलग से टीम गठित की गई थी और निगरानी के लिए बर्ड ऐप का इस्तेमाल किया जा रहा था.

पढ़ें: CBSE 12वीं परीक्षा परिणाम: किसी ने जताई खुशी तो किसी को मिले उम्मीद से कम अंक

चिड़ियाघर खुलने के पहले दिन आम लोगों में खासा उत्साह दिखा. खासकर बच्चे अलग-अलग जानवरों की गतिविधियों को देखकर काफी रोमांचित हुए. दरियाई घोड़े का नहाना हो, मोर की मस्ती या फिर हिरणों की चौकड़ी, सभी बच्चों को काफी रोमांचित कर रहे थे. हालांकि इस दौरान व्हाइट टाइगर और रॉयल बंगाल टाइगर अपने-अपने बेड़ों में आराम फरमाते नजर आए.

बता दें कि इस चिड़ियाघर में कुल 92 तरह के पशु-पक्षी हैं. ईटीवी भारत के जरिए डायरेक्टर रमेश पांडेय ने आम लोगों से अपील की है कि कोरोना को ध्यान में रखते हुए तीन चीजों का बिल्कुल पालन करें. उन्होंने कहा कि सभी लोगों को मास्क जरूर लगाकर रखना चाहिए. इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और इधर-उधर थूकने से बचें. साथ ही किसी तरह का कूड़ा हो तो उसे नियत स्थान पर ही रखें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.