ETV Bharat / city

यूट्यूबर बॉबी कटारिया को दिल्ली पुलिस ने किया अरेस्ट, जमानत भी मिली

author img

By

Published : Sep 29, 2022, 11:02 PM IST

देहरादून में खुलेआम ट्रैफिक रुकवाकर शराब पीने के मामले में आरोपी यूट्यूबर बॉबी कटारिया को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया. कटारिया के वकील रणधीर कुमार ने बताया कि उनको पूछताछ के बाद 27 सितंबर को पुलिस ने अरेस्ट किया था. बुधवार को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें तिहाड़ जेल भेजा गया था. आज यानी गुरुवार को उन्हें जमानत मिल गई.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्लीः देहरादून में खुलेआम ट्रैफिक रुकवाकर शराब पीने के मामले में आरोपी यूट्यूबर बॉबी कटारिया को दिल्ली पुलिस ने अरेस्ट कर लिया. हालांकि उनको गुरुवार शाम को जमानत भी मिल गई. कटारिया के वकील रणधीर कुमार ने बताया कि उनको पूछताछ के बाद 27 सितंबर को पुलिस ने अरेस्ट किया था. बुधवार को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें तिहाड़ जेल भेजा गया था. आज यानी गुरुवार को उन्हें जमानत मिल गई.

बता दें, इससे पहले हवाई जहाज में सिगरेट पीने और सड़क के बीच बैठ कर शराब पीने के वीडियो वायरल हुए थे. इस मामले में उसपर केस दर्ज है. उत्तराखंड का जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें बॉबी कटारिया बीच सड़क में कुर्सी डालकर शराब भी पी रहा है और बाइक से खतरनाक स्टंट भी कर रहा है. इससे पहले, 22 सितंबर को दिल्ली की एक अदालत ने बॉबी कटारिया को स्पाइसजेट की फ्लाइट में धूम्रपान करते हुए एक वीडियो के सिलसिले में अग्रिम जमानत दे दी थी.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड पुलिस ने बॉबी कटारिया पर 25 हजार का इनाम घोषित किया, अब कुर्की की तैयारी

कौन है बॉबी कटारिया: बॉबी कटारिया एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं, वह हरियाणा के गुरुग्राम का रहने वाला है. इंस्टाग्राम पर उसके 6 लाख से ज्यादा फॉलोवर हैं. बॉडी बिल्डिंग का शौक रखने वाला कटारिया खुद को सोशल वर्कर बताता है. कटारिया गुरुग्राम के बसई गांव का है और सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहता है. उसका असली नाम बलवंत कटारिया है. वह 2019 के लोकसभा चुनाव में फरीदाबाद से निर्दलीय उम्मीदवार भी था.

विवादों से है पुराना नाता: बॉबी कटारिया (bobby kataria) पहली बार तब सुर्खियों में आया था. जब उसने गुरुग्राम में युवती के अपहरणकर्ताओं का पीछा किया था. कुछ युवकों ने कार में युवती के अपहरण की कोशिश की. बॉबी कटारिया को इसकी भनक लग गई. उसने अपने साथियों के साथ बदमाशों का पीछा किया. इसका वीडियो बॉबी ने सोशल मीडिया पर डाला था. जो खूब वायरल हुआ था. वीडियो में बॉबी कटारिया गुरुग्राम पुलिस पर सवाल खड़े किए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.