ETV Bharat / city

हौज खास में चालान काटने पर नाराज युवक ने ट्रैफिक पुलिस की वर्दी फाड़ी

author img

By

Published : Jan 7, 2022, 4:01 PM IST

राजधानी दिल्ली में चालान काटने पर एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी (Traffic police assaulted in Hauz Khas) को कुछ लोगाें का काेपभाजन बनना पड़ा. चालान काटने से नाराज युवक ने साथियाें के साथ मिलकर ट्रैफिक पुलिस की पिटाई कर दी. उसके कपड़े फाड़ दिये.

Malviya Nagar police
Malviya Nagar police

नई दिल्लीः दिल्ली के हौज खास सर्कल के ट्रैफिक पुलिसकर्मी बलवंत सिंह की तीन युवकाें ने मारपीट (Traffic police assaulted in Hauz Khas) की. वे चालान काटने से नाराज थे. मामले में ट्रैफिक पुलिस की शिकायत पर मालवीय नगर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपी अनिल कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर (Arrested for assaulting Delhi Police) लिया है. अनिल के दो अन्य साथियाें के खिलाफ भी मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के अनुसार हाैज खास के इंटरनेशनल स्कूल रेड लाइट के पास बलवंत सिंह ड्यूटी कर रहे थे. तभी उन्होंने एक कार काे देखा जिस पर डिजाइनिंग प्लेट लगा था. नंबर साफ नहीं था. उन्होंने उस कार चालक का चालान कर दिया. फिर, अपनी ड्यूटी करने लगे. कुछ समय बाद दो कार कुछ युवक पहुंचे.

ट्रैफिक पुलिसकर्मी के साथ मारपीट.

इसे भी पढ़ेंः विभिन्न मामलों में शामिल दो कुख्यात बदमाश गिरफ्तार

कार पर राजस्थान का नंबर था. उसमें से दो तीन युवक उतरे और बलवंत सिंह के साथ मारपीट करने (Delhi police beat up after challan) लगे. उनके कपड़े फाड़ दिए. इसके बाद दोनों कार सवार अपने गाड़ी लेकर भागने लगे, लेकिन अनिल को पुलिस ने पकड़ लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.